Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने दिया खाैफनाक वारदात को अंजाम, शादी से 10 दिन पहले युवती की गोली मारकर हत्या

    Bijnor News एकतरफा प्यार में युवक ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती की शादी सिर्फ 10 दिन दूर थी। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जांच में पता चला है कि युवक कॉलेज के समय से ही युवती से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन युवती की शादी कहीं और तय हो गई थी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 20 Apr 2025 11:43 AM (IST)
    Hero Image
    Bijnor News: युवती की हत्या के बाद गांव में तैनात पुलिस।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। Bijnor News: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। स्वजन के साथ अपनी शादी के लिए बाजार में खरीदारी करने घर जा रही युवती की गांव के ही एक युवक ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती की एक मई को बरात आनी थी। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में सामने आया है कि युवक की कॉलेज के समय में युवती से दोस्ती थी। वह उससे शादी करना चाहता था। दो साल से युवती पर शादी के लिए दवाब बना रहा था। युवती की शादी दूसरी जगह तय हो गई तो उसने गोली मारकर हत्या कर दी।

    कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव करौंदा चौधर निवासी 23 वर्षीय युवती अपने अधिवक्ता पिता और बहन के साथ रविवार सुबह दस बजे कोतवाली देहात कस्बे में अपनी शादी के लिए खरीदारी करने जा रही थी। पिता बाइक चल रहे थे। बीच में बहन और सबसे पीछे युवती बैठी थी। वे गांव करौंदा चौधर और बढ़ापुर के बीच में पहुंचे। उसी समय गांव का ही युवक शिवांग त्यागी पीछे से बाइक लेकर आ गया। बाइक को बराबर में लाकर पीछे बैठी युवती के सिर में तमंचे से गोली मार दी। गोली मारने के बाद धमकी देकर फरार हो गया।

    डॉक्टरों ने किया मृत घाेषित

    युवती को स्वजन राहगीरों की मदद से पीएचसी कोतवाली देहात ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी धमेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। युवती का 26 अप्रैल को लग्न जाना था। एक मई को नूरपुर से बरात आनी थी। युवती की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया है।

    ये भी पढ़ेंः चर्चित समधी-समधन मामले में आया नया मोड़, कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस को बताई घर छोड़ने की वजह

    'काश! लड़कों के लिए भी कोई कानून होता' यूपी में अतुल सुभाष जैसा एक और केस, इंजीनियर मनोज यादव ने लगाई फांसी

    युवक शादी का बना रहा था दबाव

    सीओ अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि युवक-युवती पहले साथ पढ़ते थे। दोनों में दोस्ती रही थी, लेकिन युवक अब उस पर शादी का दवाब बना रहा था। दो साल से उसका पीछा कर रहा था। युवती ने शादी से इनकार कर दिया था। युवती की शादी तय होने की जानकारी मिलने पर उसने हत्या कर दी। युवक से पूछताछ की जा रही है।