'संभल वाले संभल जाएं, आजम जैसा होगा हाल...' मंत्री संजय निषाद बोले- 'देश संविधान से चलता है बेईमानी से नहीं'
आतंकी पन्नू की धमकियों पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने योगी सरकार की तारीफ की है। बोले योगी सरकार अपराधियों और आतंकियों को सही जगह पहुंचाना जानती है। संभल के सांसद जिया रहमान के सपा नेता आजम खां को परेशान किए जाने के आरोप पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। आजम खां ने जिन बेईमान लोगों का साथ दिया उनके कारण ही यह दुर्दशा हुई है।
जागरण संवादाता, शाहजहांपुर। प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि संभल के सांसद संभल जाएं। अन्यथा उनका हाल भी आजम खां जैसा होगा। उन्होंने कहा कि यह देश संविधान से चलता है। बेईमानी और झूठ से नहीं। आजम खां ने सपा शासन में ऐसे लोगों का साथ दिया। जिस पार्टी की सरकार बनवाई वही उनका साथ नहीं दे रही है। संवैधानिक रथ यात्रा यहां लेकर पहुंचे संजय निषाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।
पन्नू की धमकी पर दिया जवाब
पीलीभीत में आतंकियों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद आतंकी पन्नू की धमकी पर कहा कि योगी सरकार अपराधी और आतंकियों को सही जगह पहुंचाना जानती है, जिन तिथियों में हमले की धमकी दी गई है वह स्वयं कुंभ में मौजूद रहेंगे।
संभल के सवाल पर दिया ये जवाब
संभल के सांसद जिया रहमान के सपा नेता आजम खां को परेशान किए जाने के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन बेईमान लोगों का आजम खां ने साथ दिया उनके कारण ही यह दुर्दशा दी है। उन्होंने गलत लोगों को छूट दी। अगर आजम की जगह कोई यादव होता तो शायद वह इस तरह जेल में न सड़ते। जबकि आजम ने ही 19 प्रतिशत वोट देकर सपा की सरकार बनवाई। इसलिए संभल वालों को भी अब संभलना पड़ेगा। क्योंकि वह भी सपा की सरकार बनवाएंगे। फिर गलत काम करेंगे और जेल जाएंगे।
पीडीए को नारे पर बोले संजय निषाद
सपा के पीडीए के नारे को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक बार आंशिक सफलता झूठ बोलकर मिल गई, लेकिन जनता सब जानती है। हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र व विधनसभा उपुचनाव के नतीजे सामने हैं। कुंदरकी में पार्टी क्यों चुनाव हार गई इसका जवाब देना चाहिए। जिन मुस्लिम के सहारे ये लोग राजनीति करते हैं वह अब भाजपा को वोट दे रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः सिरफिरे जुनैद की एक हरकत ने तोड़ा दुल्हन बनने का अरमान! शादी टूटने से आहत युवती ने उठाया खौफनाक कदम
ये भी पढ़ेंः गोशाला की जमीन समतल करने के दौरान निकला पुराना कलश फूटा, अंदर की चमक देखकर फटी रह गईं सभी की आंखें!
इस समय भाड़े के पहलवान आए
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कह रही मुस्लिमों की दशा एससी एसटी से ज्यादा खराब हुई है। यह लोग जब सत्ता में रहते हैं तो आजम एंड कंपनी ही दिखती थी। सत्ता से बाहर हो गए तब पीडीए दिख रहा है। इनको सामाजिक ईमानदार बनना होगा। निषाद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव पिछड़ों के नेता थे। वह अखाड़े के पहलवान पैदा करते थे, लेकिन इस समय भाड़े के पहलवान आ गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।