Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरफिरे जुनैद की एक हरकत ने तोड़ा दुल्हन बनने का अरमान! शादी टूटने से आहत युवती ने उठाया खौफनाक कदम

    युवती की शादी तय हो चुकी थी। शादी तय होने की जानकारी जब पड़ोसी युवक जुनैद हो हुई तो उसने लड़के वालों के यहां फोन करके झूठ बोलना शुरू कर दिया। लड़की के प्रेम संबंध की बात कही और धमकी दी कि यदि इसके बाद भी शादी की तो वो अंजाम बुरा होगा। जिसके बाद रिश्ता टूट गया। युवती ने आहत होकर जान दे दी।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 28 Dec 2024 09:32 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। बिल्सी के एक मोहल्ले में पड़ोस में रहने वाले जुनैद ने झूठे आरोप लगाते हुए हिना (काल्पनिक नाम) की शादी तुड़वा दी। युवती ने इसे अपनी और परिवार की इस बेइज्जती समझ कर फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आई तो स्वजन ने दरवाजा तोड़कर देखा जहां वह फंदे पर लटकी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने आरोपित युवक और उसके परिवार के लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। युवती के स्वजन की ओर से आरोपित जुनैद और उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए मजबूर करने और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कराई है।

    बिल्सी के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की तीन बेटियां हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी दूसरे नंबर की बेटी की शादी क्षेत्र के ही गांव धनौली के जमशेद के साथ छह माह पहले तय कर दी थी। जमशेद और उसके परिवार के लोग युवती को एक जोड़ा पहनाकर अपना कर चले गए थे। जब इसकी जानकारी मोहल्ले में रहने वाले जुनैद को लगी तो उसने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया। वह दबाव बना रहा था कि युवती उससे शादी करे। इसमें उसके परिवार के लोग भी उसका साथ दे रहे थे।

    पति और परिवार को बोल दिया झूठ

    आरोप है कि जुनैद ने युवती के होने वाले पति और उनके परिवार को बताया कि युवती का उससे प्रेम प्रसंग है। सिर्फ जुनैद ने ही नहीं बल्कि उसके पिता नूर, चाचा खालिद, बहन, चचेरी शबाना और उसकी मां ने भी जमशेद के परिवार पर शादी न करने का दबाव बनाया और अपने बेटे से संबंध होने की झूठी बात उनसे कही। जमशेद को धमकी भी दी। कहा कि युवती की शादी वह लोग जुनैद से ही कराएंगे। किसी और से शादी हुई तो उसे बर्बाद कर देंगे। इससे परेशान होकर जमशेद के परिवार ने शादी तोड़ दी।

    ये भी पढ़ेंः आतंकियों के नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस को मिले कई चौंकाने वाले राज, इंग्लैंड में बैठा सुखबीर सिंह...

    शादी टूटने की जानकारी होने पर जान दे दी

    जब इसकी जानकारी उनकी बेटी को हुई तो वह काफी क्षुब्ध हो गई। उसने सुबह अपने कमरे में पंखे में फंदा लगाकर उससे लटककर अपनी जान दे दी। पीड़ित पिता ने बताया कि जब सुबह काफी देर होने पर वह बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़ कर अंदर गए, जहां वह पंखे पर लटकी थी। यह देख स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर बिल्सी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुंडीर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

    ये भी पढ़ेंः वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर! नए साल पर कान्हा की नगरी के होटल और गेस्ट हाउस फुल

    पुलिस ने पिता के शिकायती पत्र पर जुनैद, उसके पिता नूर, चाचा खालिद, बहन, चचेरी बहन और उसकी मां के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन युवती की मृत्यु की जानकारी के बाद से आरोपित फरार हैं।