आतंकियों के नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस को मिले कई चौंकाने वाले राज, इंग्लैंड में बैठा सुखबीर सिंह...
पंजाब में विश्व हिंदू परिषद के नेता की हत्या की साजिश में शामिल आतंकी सिद्धू पर एनआईए ने इनाम घोषित कर रखा है। आतंकी सिद्धु पर 10 लाख का इनाम है। बताया गया है कि आतंकी सिद्धू नौ माह तक पूरनपुर क्षेत्र में छिपा रहा था। सिद्धू बब्बर खालसा इंटनेशनल आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है। पुलिस आतंकियों के नेटवर्क की छानबीन कर रही है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान समर्थित आतंकियों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस टीमों को लंदन में बैठे खालिस्तानी आतंकी सुखवीर सिंह उर्फ सिद्धू के बारे में कई चौंकाने वाले तथ्य पता चले हैं। आतंकी सिद्दू पंजाब में घटित विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या की साजिश में शामिल रहा है। सिद्दू लगभग नौ माह तक पूरनपुर क्षेत्र में छिपा रहा था। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिद्दू पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। लेकिन तमाम मशक्कत के बाद भी सिद्दू अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में विगत 23 दिसंबर को तड़के स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ के दौरान खालिस्तान समर्थित आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि तथा जसनप्रीत सिंह उरफ प्रताप सिंह को ढेर कर दिया था। मारे गए तीनों आतंकी पंजाब के गुरदासपुुर जिले के कलानौर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। उनके पास से पुलिस ने दो एके 47 मोडीफाइड, दो विदेशी पिस्टल तथा 145 कारतूस आदि बरामद किए थे।
दो दिन पहले ही हाईवे स्थित हर जी होटल में रुके थे
छानबीन के दौरान पचा चला कि तीनों आतंकी दो दिन पहले पूरनपुर में हाईवे स्थित हर जी होटल के कमरा नंबर 105 में रुके थे। होटल में ठहराने में मदद गांव गजरौला जप्ती निवासी जसपाल सिंह उर्फ सनी ने की थी। होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी सनी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। सनी के कहने पर ही गजरौला जप्ती निवासी गुरजीत सिंह ने फोन कर कमरे का किराया कम करवाया था। पुलिस ने सनी, गुरजीत तथा दीपक को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की। जिसके बाद गुरजीत सिंह और दीपक को शुक्रवार को छोड़ दिया गया। वहीं जसपाल सिंह उर्फ सनी को पुलिस ने जेल भेज दिया।
फर्जी आधार कार्ड का किया था इस्तेमाल
आतंकियों द्वारा फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करने संबंधी मुकदमे में सनी को भी आरोपित बनाया गया है। सनी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इंग्लैंड के नंबर से कॉल करके सिद्दू नामक व्यक्ति ने ही उसे होटल आदि का इंतजाम कराने को कहा था। पुलिस छानबीन के दौरान पता चला है कि सुखबीर सिंह उर्फ सिद्दू पुत्र सुखविंदर सिंह जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा) का रहने वाला है। सिद्दू बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है।
विहिप नेता की हत्या में साजिश
विगत 13 अप्रैल 2024 को पंजाब के रुपनगर जिले के नांगल में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात का साजिश में सिद्धू भी शामिल रहा है। जिसके बाद इस हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) ने सिद्दू पर दस लाख रुपये का नाम घोषित कर रखा है। विहिप नेता की हत्या के लिए दस लाख रुपये की रकम का सिद्दू ने ही पूरनपुर क्षेत्र के गांव गजरौला जप्ती निवासी अर्शदीप सिंह के जरिये लेनदेन किया गया था। पुलिस ने अर्शदीप सिंह को भी हिरासत में लेकर मामले की बाबत पूछताछ शुरू कर दी है।
नौ महीने तक पूरनपुर में छिपा था आतंकी सिद्धू
पुलिस छानबीन के दौरान यह भी पता चला है कि आतंकी सिद्धू वर्ष 2021 के करीब नौ महीने तक पूरनपुर क्षेत्र में छिपा रहा था। इस दौरान वह कई माह तक गांव गजरौला जप्ती में भी रहा था। इस दौरान ही गजरौला जप्ती निवासी जसपाल सिंह उर्फ सनी तथा अर्शदीप सिंह से उसका परिचय हुआ था। नौ महीने के दौरान आतंकी सिद्धू पूरनपुर क्षेत्र में किस किस के संपर्क में रहा था? पुलिस टीमें इसकी तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि पुलिस टीमों को आतंकी सिद्दू से संपर्क रखने वाले आधा दर्जन से अधिक नामों का सुराग लग गया है।
ये भी पढ़ेंः खालिस्तान समर्थक आतंकियों के मददगार पर पुलिस की कार्रवाई, पीलीभीत से जसपाल उर्फ सनी गिरफ्तार कर जेल भेजा
ये भी पढ़ेंः संभल हिंसा में पुलिस की कार्रवाई जारी, एक आरोपित बाटला हाउस से गिरफ्तार कर जेल भेजा
पुलिस को गुमराह करने का प्रयास
खालिस्तान समर्थित आतंकियों को होटल तक पहुंचाने वाले जसपाल सिंह उर्फ सनी लंदन में बैठे आतंकी सुखबीर सिंह उर्फ सिद्धू के लगातार संपर्क में था। सिद्दु के कहने पर ही उसने तीनों आतंकियों को होटल का कमरा दिलवाया था। लेकिन पूछताछ के दौरान जसपाल सिंह उर्फ सनी ने पुलिस को यह कहकर गुमराह करने का प्रयास किया था कि आतंकी सिद्धू ने उसे धमकाया था। जिस कारण वह तीनों आतंकियों के साथ होटल तक गया था। लेकिन होटल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में तो सनी हंसते और मुस्कराते दिखाई दे रहा है। उसके चेहरे पर धमकी जैसा कोई हावभाव दिखाई नहीं दिया। फिलहाल सनी को रिमांड पर लेने के बाद भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है।
खालिस्तानी आतंकियों को होटल तक पहुंचाने वाले गांव गजरौला जप्ती निवासी जसपाल सिंह उर्फ सनी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम जसपाल उर्फ सनी को रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। ताकि उससे पूछताछ के बाद आतंकी नेटवर्क की स्थिति और अधिक स्पष्ट हो सके। हिरासत में लिए गए आइलेट सेंटर संचालक गुरजीत सिंह तथा दीपक को पूछताछ के उपरांत छोड़ दिया गया है। - अविनाश पांडेय, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।