संभल हिंसा में पुलिस की कार्रवाई जारी, एक आरोपी को बाटला हाउस से गिरफ्तार कर जेल भेजा
संभल हिंसा में शामिल दो और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक आरोपित को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे को संभल से ही पकड़ा गया है। संभल में हिंसा के बाद से उपद्रवी शहर छोड़कर दिल्ली और उत्तराखंड की तरफ भाग गए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उनकी तलाश कर रही है।
संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। Sambhal News: नखासा थाना पुलिस ने हिंसा में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें से एक आरोपित घटना के बाद दिल्ली भाग गया था, जिसे दिल्ली से पकड़ा गया, जबकि दूसरे को नखासा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
दरअअसल, 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। सुबह होते-होते जामा मस्जिद के पीछे वाले रोड पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने अचानक हिंसक रुख अपना लिया और पुलिस पर पथराव एवं फायरिंग शुरू कर दी। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने वाहनों में आग भी लगा दी। पुलिस ने तत्काल स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की और भारी मशक्कत के बाद हालात सामान्य किए।
हिंसा के बाद बवाली शहर छोड़कर भाग गए थे
हिंसा के बाद बवाली शहर छोड़कर दिल्ली और उत्तराखंड की ओर भाग गए थे। इसके बाद उपद्रवियों की पहचान करने के लिए पुलिस की टीमों ने जांच करना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य फोटो के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। हालांकि अभी तक सबूतों के आधार पर नखासा और कोतवाली पुलिस तीन महिलाओं समेत 47 आरोपितों को जेल भेज चुकी है।
एक आरोपी को संभल तो दूसरे को बाटला हाउस से किया गिरफ्तार
शुक्रवार को नखासा पुलिस ने खग्गू सराय निवासी रिहान को नखासा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस ने दूसरे आरोपित मुहल्ला दीपा सराय पछय्यो वाली गली हाल निवासी हिंदूपुरा खेड़ा स्थित कादरी मस्जिद निवासी अदनान को दिल्ली के बाटला हाउस से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस लगातार दिल्ली एनसीआर में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जामा मस्जिद के पास बनेगी पुलिस चौकी
संभल में हिंसा के बाद पुलिस व जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। इसी क्रम में जिस जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ उसी के सामने खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेंः वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर! नए साल पर कान्हा की नगरी के होटल और गेस्ट हाउस फुल
ये भी पढ़ेंः Google Map से निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ी कार, मिट्टी के ढेर से टकराई; मथुरा-बरेली हाईवे पर हुए हादसे में दो घायल
इधर मस्जिद में जुमा की नमाज चल रही थी उधर खाली पड़ी जमीन की नापजोख के साथ ही फावड़ों से खोदाई का काम शुरू हो गया। उम्मीद जताई जा रही है कि एक महीने के अंदर जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनकर तैयार हो जाएगी और इसमें फोर्स की तैनाती भी कर दी जाएगी। जामा मस्जिद और उसके आसपास का क्षेत्र पहले से ही संवेदनशील माना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।