Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Map से निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ी कार, मिट्टी के ढेर से टकराई; मथुरा-बरेली हाईवे पर हुए हादसे में दो घायल

    Hathras News निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे पर गूगल मैप की गलत दिशा के कारण एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो लोग घायल हो गए। हाईवे पर रिफ्लेक्टिंग बोर्ड न होने के कारण कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई। इसी तरह के एक अन्य हादसे में मथुरा रोड पर एक खाली आयल टैंकर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। हालांकि बड़ा हादसा टल गया क्योंकि टैंकर में तेल नहीं था।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 28 Dec 2024 07:44 AM (IST)
    Hero Image
    गूगल मैप से निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ी कार मिट्टी के ढेर से टकराई।

    जागरण संवाददाता, हाथरस। निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। एनएचएआई की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। इसी के साथ गूगल मैप राहगीरों को गुमराह कर रहा है, जिसके चलते वाहन अधबने हाईवे पर दौड़ते हैं। इसी तरह शुक्रवार रात्रि एक कार मैप के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार दो लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के विमलेश श्रीवास्तव और कुशल कुमार कार से मथुरा जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया।

    गूगल मैप ने निर्माणाधीन हाइवे पर चढ़ा दिया

    विमलेश ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे सिकंदराराऊ से मथुरा के लिए आगे बढ़े। वाहनपुर के पास से निर्माणाधीन हाईवे शुरू हो रहा है। कार को सर्विस रोड से हाथरस की तरफ जाना था, लेकिन मैप ने उन्हें हाईवे पर चढ़ा दिया। हाथरस जंक्शन क्षेत्र में रोड ब्लाक के रिफ्लेक्टिंग बोर्ड न होने के कारण उनकी कार मिट्टी के ढेर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार सवार दोनों लोग घायल हो गए।

    कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करने के साथ कार को वहां से हटवाया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    गांव कछपुरा के निकट दमकलकर्मी टैंकर पर पानी की बौछार करते। जागरण।

    नाले में गिरा आयल का टैंकर, बड़ा हादसा टला

    आग लगने से पहले ही दमकल कर्मियों ने पाया काबू संवाद सहयोगी, जागरण. हाथरस: मथुरा रोड पर गुरुवार की तड़के बड़ा हादसा होने से बच गया। सिकंदराराऊ की ओर से मथुरा रिफाइनरी जा रहा एक खाली टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर गांव कछपुरा के पास नाले में गिर गया। हादसे की वजह चालक को आई झपकी बताई जा रही है। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों में दहशत फैल गई कि कहीं टैंकर में आग न लग जाए।

    दमकलकर्मियों ने पानी की बौछार की

    मौके पर आकर दमकल कर्मियों ने टैंकर पर पानी की बौछार की। वहीं, ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की सप्लाई भी बंद करवा दी गई। बाद में क्रेन की मदद से टैंकर को नाले से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि टैंकर में तेल नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टैंकर चालक का पता लगाने का प्रयास जारी है।

    ये भी पढ़ेंः खालिस्तान समर्थक आतंकियों के मददगार पर पुलिस की कार्रवाई, पीलीभीत से जसपाल उर्फ सनी गिरफ्तार कर जेल भेजा

    ये भी पढ़ेंः Delhi Weather: दिल्ली में 27 सालों का रिकॉर्ड टूटा, दिसंबर में सबसे ज्यादा बारिश; अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट

    स्थानीय लोग बताया कि हाई टेंशन लाइन की सप्लाई रोकना और टैंकर पर पानी की बौछार करना सही कदम था। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।