Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खालिस्तान समर्थक आतंकियों के मददगार पर पुलिस की कार्रवाई, पीलीभीत से जसपाल उर्फ सनी गिरफ्तार कर जेल भेजा

    Pilibhit Enconter Update विगत 23 दिंसबर को तड़के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में बड़ी नहर पुलिस के पास मुठभेड़ के दौरान खालिस्तान समर्थित तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। गुरदासपुर के थाना कलानौर के रहने वाले हैं। आतंकी गुरविंदर सिंह कलानौर के मुहल्ला बाड़िया जसनप्रीत सिंह गांव सहूर खुर्द और वीरेन्द्र सिंह उर्फ रवि गांव आगवान का रहने वाला है। तीनों आतंकी दो दिन पहले ही पूरनपुर क्षेत्र पहुंचे थे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 28 Dec 2024 07:22 AM (IST)
    Hero Image
    पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आतंकियों का मददगार आरोपित जसपाल सिंह उर्फ सनी। स्त्रोत पुलिस

    संवाद सहयोगी, जागरण, पूरनपुर/पीलीभीत। होटल तक आतंकियों को पहुंचाने वाले आरोपित जसपाल सिंह उर्फ सनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो दिन से वह हिरासत में था। एनआईए और पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। संभावित फर्जी आधार कार्ड बनवाने और आतंकियों की मदद करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली क्षेत्र में हरदोई ब्रांच नहर पटरी में एनकाउंटर में मारे गए पाक समर्थित खालिस्तानी आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेन्द्र सिंह और जसनप्रीत सिंह 20 दिसंबर को असोम हाईवे पर स्थिति होटल हर जी में फर्जी नाम पते पर रुके थे। तीनों आतंकियों को कोतवाली क्षेत्र के गांव गजरौला जप्ती निवासी जसपाल सिंह उर्फ सनी होटल लेकर पहुंचा था।

    पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में आतंकियों के मददगार आरोपित जसपाल सिंह को ले जाती पुलिस। जागरण

    आतंकियों के साथ जसपाल का वीडियो आया था सामने

    जसपाल गांव के ही राइसमिल में मजदूरी करने वाले एक युवक दीपक को भी अपने साथ लाया था। जसपाल ने अपने गांव के परिचित आईलेट सेंटर संचालक गुरजीत सिंह से वाट्सएप के जरिए होटल मैनेजर की बात कराकर रुपये भी कम कराए थे। आतंकियों के साथ जसपाल का होटल में जाने का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। एनआईए और खुफिया विभाग की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही थी।

    फर्जी आधार कार्ड बनवाने और होटल तक पहुंचकर की मदद

    जसपाल से कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने जसपाल को आतंकियों के फर्जी आधार कार्ड बनवाने और होटल तक पहुंचकर उनकी पूरी मदद करने के आरोप में जेल भेजा है। दो दिन तक पूछताछ के बाद आईलेट सेंटर संचालक और युवक दीपक को छोड़ दिया। जसपाल से हाथ लगे अहम सुराग के तहत पुलिस के रडार पर कई अन्य संदिग्ध आ गए हैं। 

    ये भी पढ़ेंः IPS Manush Pareek ने खाेला पुलिस लाइन में रिश्वत लेकर फर्जी ड्यूटी लगाने का खेल, एसएसपी अनुराग आर्य ने की कार्रवाई

    ये भी पढ़ेंः Aligarh Muslim University में नए सत्र से लागू होगी नई व्यवस्था, अब चार साल में स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई

    आतंकी गुरविंदर की बुआ के घर छापेमारी

    पीलीभीत मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तान समर्थित आतंकी गुरविंदर सिंह के संपर्कों की छानबीन में जुटी पुलिस टीम ने लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में भी छापेमारी की। हालांकि पुलिस टीम को यहां से कुछ खास क्लू हाथ नहीं लगा है। दरअसल निघासन क्षेत्र में आतंकी गुरविंदर सिंह की बुआ रहती है। पुलिस छानबीन के दौरान पता चला कि आतंकी गुरविंदर सिंह ने यहां आने से पहले अपने फुफेरे भाई से फोन पर संपर्क किया था। इस तथ्य के जरिये ही पुलिस टीम बुधवार को निघासन क्षेत्र में रहने वाली आतंकी गुरविंदर सिंह की बुआ के घर छापा मारने पहुंची।

    इस दौरान पुलिस टीम को बताया गया कि आतंकी गुरविंदर सिंह लगभग डेढ़ साल पहले पंजाब से निघासन आया था। उस वक्त गुरविंदर सिंह ने निघासन क्षेत्र की ही एक युवती से छेड़छाड़ कर दी थी। इस बात को लेकर गुरविंदर सिह का फुफेरे भाई से विवाद भी हो गया था।

    पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले के निघासन के पास में ही आतंकी गुरविंदर सिंह की बुआ का कृषि फार्म है। पुलिस टीम ने बुआ के घर पर छानबीन की। लेकिन वहां से कोई खास क्लू हाथ नहीं लगा है। पुलिस टीम आतंकी के मददगारों की तलाश में लगी है।