Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS Manush Pareek ने खाेला पुलिस लाइन में रिश्वत लेकर फर्जी ड्यूटी लगाने का खेल, एसएसपी अनुराग आर्य ने की कार्रवाई

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 01:17 PM (IST)

    Bareilly Police Update News बरेली में दो आइपीएस अफसरों की कार्रवाई चर्चा में है। बरेली की पुलिस लाइन में रिश्वत लेकर फर्जी ड्यूटी लगाने का खेल उजागर हुआ है। एसएसपी अनुराग आर्य ने गणना कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जांच में पता चला कि सिपाही रजत बालियान ने अपनी ड्यूटी को फर्जी तरह से दिखाने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत दी थी।

    Hero Image
    Bareilly News: बरेली के एसपी सिटी हैं मानुष पारीक।

    जागरण संवाददाता बरेली। पुलिस लाइन में रिश्वत लेकर फर्जी ड्यूटी लगाने का खेल उजागर हो गया। इस खेल का राजफाश होते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने गणना कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सभी के विरुद्ध विभागीय जांच बैठाने के साथ ही गणना प्रभारी और आरआइ के विरुद्ध भी जांच कराई है। यदि इस खेल में उनकी भी संलिप्तता मिलती हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में इज्जतनगर थाने में तैनात सिपाही रजत बालियान दो अक्टूबर से लेकर 27 नवंबर तक पुलिस लाइन में तैनात था।

    आरोप है कि इस बीच उसने गणना कार्यालय में तैनात सिपाहियों से अपनी सेटिंग की और बिना ड्यूटी के ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराना शुरू कर दिया। इसका फायदा उठाकर वह बिना छुट्टी लिए ही मेरठ और मुजफ्फरनगर चला गया। इसकी किसी को कानों कान खबर नहीं लगी थी। इसी बीच विभागीय कुछ पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना एसएसपी अनुराग आर्य को दी।

    एसपी सिटी मानुष पारीक को सौंपी जांच

    एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल एसपी सिटी मानुष पारीक को प्रकरण की जांच सौंपी थी। उन्होंने रजत बालियान के ड्यूटी के दिनों की लोकेशन, काल डिटेल आदि निकलवाई तो पूरी कहानी साफ हो गई। पता चला कि रजत की उपस्थिति गणना कार्यालय में दर्ज थी, लेकिन उसकी लोकेशन बरेली होने की जगह मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जगहों पर मिली। पूछताछ में पूरी कहानी खुल गई।

    बरेली के एसएसपी हैं अनुराग आर्य।

    एसपी सिटी की जांच के बाद अनुराग आर्य ने निलंबित किए आरोपित

    एसपी सिटी मानुष पारीक ने इसकी पूरी रिपोर्ट एसएसपी अनुराग आर्य को सौंपी उनकी रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने गणना कार्यालय में तैनात सिपाही रचित कुमार, सतेन्द्र सिंह, अर्पित पंवार और पवन बंसल के साथ रजत बालियान को भी निलंबित कर दिया है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: महिला पर कुत्तोंं के हमले का वीडियो देख दहल गए लोग, Agra Police ने बताई सच्चाई

    जांच में पता चला कि पांच हजार ली थी रिश्वत

    एसपी सिटी की जांच में पता चला कि रजत बालियान ने अपनी ड्यूटी को फर्जी तरह से दिखाने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत दी थी। इसके बाद उसे उसकी छुट्टी होने के बाद भी लगातार ड्यूटी लगाई जा रही रही थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने गणना कार्यालय में तैनात सभी को निलंबित कर दिया।

    ये भी पढ़ेंः UP News: राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रवक्ता और कवि पवन आगरी पर मुकदमा दर्ज, महिला साहित्यकार को धमकाने का आरोप

    ड्यूटी में हेरफेर की शिकायत मिली थी, मामले की जांच एसपी सिटी से कराई तो सिपाही दोषी पाए गए। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया है। आरआइ और गणना प्रभारी की भी जांच कराई जा रही है। - अनुराग आर्य, एसएसपी