UP News: राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रवक्ता और कवि पवन आगरी पर मुकदमा दर्ज, महिला साहित्यकार को धमकाने का आरोप
Agra News आगरा में महिला साहित्यकार को धमकाने के आरोप में रालोद के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और कवि पवन आगरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि पवन आगरी ने एक महिला को फोन कर अभद्रता की और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। महिला ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद आगरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। साहित्यकार महिला की संस्था के नाम से साहित्य उत्सव का आयोजन करने पर महिला ने विरोध जताया। इस पर आरोपित राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रवक्ता कवि पवन आगरी ने महिला को फोन कर अभद्रता की। कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए संदेश भेजना शुरू कर दिए।
महिला के द्वारा जयंत चौधरी को एक्स पर पोस्ट करने पर महिला का नंबर सार्वजनिक कर अपने समर्थकों से फोन करवाना शुरू कर दिया। महिला ने पुलिस से शिकायत की। जांच के बाद पवन आगरी पर थाना छत्ता में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बेलनगंज पथवारी की रहने वाली भावना वरदान शर्मा ने बताया कि वो साहित्य जगत से जुड़ी हुई हैं। कई किताबें लिख चुकी हैं। दस वर्षों से ताज लिटरेचर क्लब नाम से संस्था संचालित कर रही हैं। इस नाम से कई आयोजन कर चुकी हैं।
महिला ने अपनी संस्था के नाम से आयोजन का जताया था विरोध
संस्था में कारगिल रोड निवासी पवन आगरी भी सदस्य थे। दो वर्ष पूर्व उसे संस्था से निष्काषित कर दिया था। कुछ दिन पहले पवन ने वाट्सअप के एक ग्रुप पर ताज लिटरेचर फेस्ट नाम से साहित्य उत्सव के आयोजन की पोस्ट डाली। कई लोग उनके पास फोन कर आयोजन में न बुलाने की शिकायत करने लगे।उन्हाेंने पवन आगरी से अपनी संस्था के नाम से आयोजन करने का विरोध किया। तब से पवन आगरी उनको फोन काल और संदेश भेज कर गाली गलौज कर धमकियां दे रहा है।
आपराधिक संचार और जानबूझकर अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज
इंस्पेक्टर छत्ता बृजेश गौतम ने बताया कि शिकायत पर आपराधिक संचार और जानबूझकर अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भावना ने बताया कि महिला साहित्यकार के अपमान पर सारे शहर ने विरोध जताया था। पुलिस की कार्रवाई महिलाओं के उत्पीड़न पर करारा प्रहार है।
ये भी पढ़ेंः Sambhal News: रंग ला रही है बावड़ी की खोदाई...मिट्टी हटी तो साफ नजर आए छिपे कमरे और सीढ़ियां
ये भी पढ़ेंः Pilibhit Encounter: 800 KM दूर आकर सुरक्षित मान बैठे थे लेकिन...मारे गए तीन खालिस्तान समर्थक आतंकियों पर बड़ा अपडेट
पवन आगरी ने कहा, जांच में सब सामने आएगा
वहीं मामले में पवन आगरी का कहना है कि मेरा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। उनकी संस्था है ,जबकि मेरा एक कार्यक्रम है। मैंने विवाद से बचने के लिए मैंने अपने आयोजन का नाम भी बदल दिया। मेरे ऊपर गलत आरोप लगाने पर मैंने कानूनी नोटिस दिया था। मैंने पुलिस को अपना पक्ष भी रखा है। मेरे द्वारा कोई गलत बात काल या संदेश के माध्यम से नहीं की गई है। जांच में सब सामने आ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।