Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Muslim University में नए सत्र से लागू होगी नई व्यवस्था, अब चार साल में स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई

    Aligarh News In Hindi अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में नए सत्र से स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई चार साल में पूरी होगी। अब छात्रों को परास्नातक में प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी। स्नातक करने के बाद एक साल का परास्नातक कोर्स किसी भी विश्वविद्यालय में किया जा सकेगा। इस महत्वपूर्ण फैसले को अकादमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 25 Dec 2024 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    अली मुस्लिम यूनीवर्सिटी का सेंटेनरी गेट । जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) AMU में अब स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई पांच साल की जगह चार साल में पूरी होगी। स्नातक में दाखिला लेने के बाद छात्रों को परास्नातक में प्रवेश लेने की भी जरूरत नहीं होगी। यही नहीं स्नातक करने के बाद एक साल का परास्नातक कोर्स किसी भी यूनिवर्सिटी में किया जा सकेगा। मंगलवार को हुई अकादमिक काउंसिल (एसी) की बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में सात से अधिक बिंदु थे शामिल

    प्रशासनिक भवन में हुई बैठक में सभी विभागों के चेयरमैन, सभी प्रिंसिपल और सभी डीन शामिल हुए। तीन घंटा से अधिक समय तक चली बैठक में सात से अधिक बिंदु शामिल थे। प्राक्टर प्रोफेसर एम वसीम अली ने बताया कि अभी तक बीए और एमए की पढ़ाई पांच साल में पूरी होती है। अब ऐसा नहीं होगा। बीए में प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थी को अब एमए में दाखिला लेने के प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। ऐसा ही बीएससी-एमएससी और बीकॉम-एमकॉम होगा।

    नई व्यवस्था नए साल में होगी शुरू

    वसीम अली ने बताया कि नई व्यवस्था के अनुसार बीए की डिग्री पूर्व की तरह तीन साल में होगी, जबकि एमए की डिग्री एक साल में होगी। अन्य स्नातक व परास्नातक कोर्स में भी यही व्यवस्था रहेगी। वीमेंस कालेज में बीए करने वाली छात्राएं अब एमए की पढ़ाई मुख्य कैंपस में करेंगी। दो साल के पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा खत्म हो जाएंगे।

    प्राक्टर के अनुसार, एमए की पढ़ाई के लिए किसी भी विवि में दाखिला ले सकेंगे

    बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि इसके लिए एक कमेटी बनेगी जो कुलपति को अपनी रिपोर्ट देगी। कुलपति इस पर अपनी मुहर लगाएंगी। नए सत्र से ये व्यवस्था लागू की जाएगी। प्राक्टर के अनुसार एएमयू से बीए करने वाला छात्र एमए की पढ़ाई के लिए किसी अन्य यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकेगा। वहां भी एमए की पढ़ाई एक साल में पूरी होगी।

    ये भी पढ़ेंः UP News: महिला पर कुत्तोंं के हमले का वीडियो देख दहल गए लोग, Agra Police ने बताई सच्चाई

    ये भी पढ़ेंः 'टुकड़े-टुकड़े कर की हत्या, टायरों पर रखकर जला दिया शव', विनीत गोयल ने बयां की 1978 के दंगे की दास्तां

    एएमयू के 15 शिक्षकों को लखनऊ में मिला नियुक्ति पत्र

    एएमयू के 15 शिक्षकों को लखनऊ के सीआरपीएफ कैंप में आयोजित रोजगार मेले में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इसमें महिला पालिटेक्निक व विश्वविद्यालय पालिटेक्निक के नौ जबकि डीपीसी के माध्यम से पदोन्नत विश्वविद्यालय स्कूलों के छह शिक्षक शामिल थे। केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित किया। अनुभाग अधिकारी (प्रशासन) सरफराज आलम सैफी ने एएमयू का प्रतिनिधित्व किया।