Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर! नए साल पर कान्हा की नगरी के होटल और गेस्ट हाउस फुल

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 08:13 AM (IST)

    Vrindavan Banke Bihari Mandir नए साल के आगमन से पहले ही वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। रोजाना भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर प्रबंधन ने एक बार फिर अपील की है कि भीड़ का आकलन करने के बाद ही नए साल पर मंदिर का प्लान बनाएं। होटल फुल हो चुके हैं।

    Hero Image
    वृंदावन के विद्यापीठ चौराहा पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहन ने बढ़ाई मुश्किलें।फोटो: जागरण।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैा। शहर के होटल और गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। वर्ष के अंतिम सप्ताह में स्थिति बिगड़ती जा रही है। मंदिर के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर भी दिखाई दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को जिस तरीके से भीड़ उमड़ी, उसने व्यवस्थाओं पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार से हालात और बिगड़ेंगे। दो जनवरी तक स्थिति ऐसी ही रहेगी, ऐसे में अब नए सिरे से भीड़ नियंत्रण की योजना बनाने की जरूरत है।

    श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी

    वर्ष के अंतिम दिनों और नए वर्ष की शुरुआत में आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन की उम्मीद लिए दुनिया भर के श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डालना शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालुओं की संख्या में हर दिन वृद्धि हाे रही है। शुक्रवार को हालात ये कि बांकेबिहारी मंदिर से लेकर विद्यापीठ और हरिनिकुुंज चौराहा तक श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बना रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहनों ने मुश्किल बढ़ाकर रख दी।

    मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को करीब दो घंटे का समय लगा

    हरिनिकुंज से मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को करीब दो घंटे का समय लगा। भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं को आपाधापी के माहौल से जूझते हुए मंदिर तक पहुंचने को मजबूर होना पड़ा। शनिवार से तीन गुणा श्रद्धालुओं की भीड़ वृंदावन पहुंचेगी, हलात पर काबू पाना पुलिस प्रशासन के लिए संभव नहीं होगा। ऐसे में पुलिस फोर्स में वृद्धि करने के साथ यातायात व्यवस्था भी मजबूत करनी होगी।

    होटल-गेस्ट हाउस फुल

    शहर के करीब दो दर्जन से अधिक बड़े होटल, छोटे होटल, गेस्टहाउस अब पूरी तरह फुल हो चुके हैं। बिना बुकिंग करवाए आ रहे श्रद्धालुओं को कमरा तलाशने के लिए भटकना पड़ रहा है। शनिवार के बाद नए साल की शुरुआत तक होटल, गेस्ट हाउसों में पहले ही बुकिंग फुल हो चुकी है।

    नो एंट्री के बाद भी बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    वर्ष के अंतिम दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ का आकलन करते हुए जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर से दो जनवरी तक शहर में श्रद्धालुओं के वाहनों की नो एंट्री व्यवस्था लागू कर नाकों पर बैरियर लगा दिए और पुलिस फोर्स तैनात कर दी। ऐसे में हजारों श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा कर अंदर आ रहे हैं। बावजूद इसके सैकड़ों श्रद्धालु अपने वाहनों को शहर में एंट्री दिलवा पाने में कामयाब हाे जाते हैं।

    विद्यापीठ चौराहा पर शुक्रवार को जब भक्तों की भीड़ का भारी दबाव बना हुआ था। जब श्रद्धालु चार पहिया वाहन लेकर भीड़ के बीच पहुंच गया और हालात बदतर हो गए। ऐसे ही हालात इस्कान मंदिर, नगर निगम चौराहा से लेकर अटल्ला चुंगी तक बने रहे। सैकड़ों वाहनों ने शहर में पहुंचकर यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। ई-रिक्शा व आटो चालकों की मनमानी से गलियों और व्यस्ततम इलाकों में श्रद्धालुओं को जाम से जूझना पड़ा।

    भीड़ का आकलन करके आने की अपील

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा ने मंदिर में लगातार हो रही श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए श्रद्धालुओं से भीड़ का आंकलन करके ही दर्शन को आने की अपील की है। शर्मा ने देशभर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि भीड़ के बीच दिव्यांग, बुजुर्ग, बच्चे, बीमार व गर्भवती महिलाएं दर्शन के लिए न आएं। बच्चों और बुजुर्गों की जेब में घर का पता और फोन नंबर की पर्ची डालकर रखें। मंदिर में दर्शन को बनाए गए नियमों का पालन करके ही आएं।

    ये भी पढ़ेंः Google Map से निर्माणाधीन हाईवे पर चढ़ी कार, मिट्टी के ढेर से टकराई; मथुरा-बरेली हाईवे पर हुए हादसे में दो घायल

    ये भी पढ़ेंः खालिस्तान समर्थक आतंकियों के मददगार पर पुलिस की कार्रवाई, पीलीभीत से जसपाल उर्फ सनी गिरफ्तार कर जेल भेजा