Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोशाला की जमीन समतल करने के दौरान निकला पुराना कलश फूटा, अंदर की चमक देखकर फटी रह गईं सभी की आंखें!

    Agra News In Hindi बसई अरेला में चामुंडा देवी मंदिर के पास ग्राम पंचायत की भूमि को समतल करने के दौरान जमीन में दबे कलश से 14 प्राचीन सिक्के मिले हैं। पुरातत्व विभाग ने इन सिक्कों को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। सिक्कों पर ब्रिटिश सरकार लिखा है और ये 1940 1942 1943 और 1944 के हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 28 Dec 2024 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    Agra News: पिनाहट में खुदाई के दौरान मिले सिक्के

    संवाद सूत्र, जागरण-पिनाहट/आगरा। बसई अरेला में चामुंडा देवी मंदिर के पास ग्राम पंचायत की भूमि के समतलीकरण के दौरान जमीन में दबे कलश में प्राचीन सिक्के मिले।

    ग्रामीणों की सूचना पर शुक्रवार को पहुंचे पुरातत्व विभाग के अधिकारी ने पुलिस की मदद से पांच ग्रामीणों से 14 सिक्के बरामद किए। सफेद धातु के इन सिक्कों पर ब्रिटिश सरकार लिखा है। पुरातत्व टीम इसकी जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाेशाला बनाने का चल रहा है काम

    बसई अरेला में ग्राम पंचायत की भूमि पर गोशाला बनाने का काम चल रहा है। ग्राम प्रधान सुभाष सिंह ने बताया कि 18 दिसंबर को पुराने गांव में चामुंडा देवी मंदिर के पास भूमि को ट्रैक्टर से समतल किया जा रहा था। एकाएक ट्रैक्टर से टकराने से जमीन में दबा कलश फूट गया। उसमें सिक्के मिलने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण सिक्कों को ले गए।

    पुरातत्व विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और कब्जे में लिए सिक्के

    जानकारी पर शुक्रवार को पुरातत्व विभाग के अधिकारी व पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने पांच लोगों से 14 सिक्के बरामद किए। पुरातत्व विभाग के नीरज वर्मा ने बताया कि सभी सिक्के ब्रिटिश हुकूमत के हैं। इन पर 1940, 1942, 1943 और 1944 अंकित है। सिक्कों के ऊपर ब्रिटिश सरकार लिखा हुआ है। 11 सिक्के बड़े और तीन छोटी आकृति के हैं। कुछ पर एक रुपया, कुछ इकन्नी तो कुछ अठन्नी लिखा हुआ है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि जहां सिक्के मिले, वह भूमि पर पुराना बसई अरेला गांव था।

    पुरातत्व विभाग की टीम ने सिक्कों को जांच के लिए कब्जे में लिया। जागरण।

    सफेद धातु के 14 सिक्के

    थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी का कहना है कि सफेद धातु के 14 सिक्के बरामद हुए हैं। पुरातत्व विभाग की टीम इन्हें बरामद कर जांच के लिए अपने साथ ले गई है। बरामद किए गए 14 सिक्कों में 11 सिक्के बड़े और तीन छोटी आकृति के हैं। 

    चांदी के सिक्कों के लालच में ग्रामीणों ने खोद दी जमीन

    जमीन से चांदी के सिक्कों से भरा कलश मिलने की जानकारी के बाद से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा है। चांदी के सिक्कों के लालच में कई ग्रामीणों ने पुराने बसई अरेला गांव की काफी जमीन खोद दी है। कहीं से सिक्के मिलने की सूचना नहीं है। हालांकि पुरातत्व विभाग के अधिकारियों और पुलिस के शुक्रवार को यहां पहुंचने के बाद से अब ग्रामीण खुलेआम खोदाई नहीं कर रहे।

    ये भी पढ़ेंः IAS ईशा दुहन की कार्रवाई से मची खलबली, राजस्व वसूली और OTS योजना में लापरवाह रहे अफसर सस्पेंड

    ये भी पढ़ेंः सिरफिरे जुनैद की एक हरकत ने तोड़ा दुल्हन बनने का अरमान! शादी टूटने से आहत युवती ने उठाया खौफनाक कदम