Shahjahanpur News खुटार थाने में तैनात रहे हेड मोहर्रिर शेषनाथ शर्मा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए थे। उनका स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण थाने आने में असमर्थ रहे ऐसे में नये हेड मोहर्रिर को चार्ज नहीं मिल पा रहा था। सामान की गिनती रखरखाव आदि में सुविधा के लिए सोमवार को पुवायां थाने से सेवानिवृत हेड मोहर्रिर जयपाल सिंह को बुलाया गया था।
By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Mon, 28 Aug 2023 08:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : सफाई के दौरान खुटार थाने के मालखाने में सोमवार दोपहर विस्फोट हो गया। घटना में सेवानिवृत हेड मोहर्रिर जयपाल सिंह, सिपाही शैलेंद्र सिंह और चौकीदार लतीफ घायल हो गए। पुलिस अधिकारी कह रहे कि जांच के बाद पता चल सकेगा कि विस्फोट का कारण क्या था। इससे इतर कुछ पुलिसकर्मियों में चर्चा रही कि 25 वर्ष पहले बरामद हथगोलों में एक अचानक फट गया। उसी से सिपाही समेत तीनों लोग घायल हुए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
खुटार थाने में तैनात रहे हेड मोहर्रिर शेषनाथ शर्मा 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो गए थे। उनका स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण थाने आने में असमर्थ रहे, ऐसे में नये हेड मोहर्रिर को चार्ज नहीं मिल पा रहा था। सामान की गिनती, रखरखाव आदि में सुविधा के लिए सोमवार को पुवायां थाने से सेवानिवृत हेड मोहर्रिर जयपाल सिंह को बुलाया गया था।
उनके साथ कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह व चौकीदार लतीफ भी मालखाना की सफाई करते हुए सामान धूप में रख रहे थे। उसी दौरान मालखाना में विस्फोट हुआ। अफरातफरी मची तो कहा गया कि पूर्व में बरामद पटाखे भी रखे थे। थाना प्रभारी ओमप्रकाश का कहना था कि 32 वर्ष बाद मालखाना की विधिवत सफाई हो रही थी।
विस्फोट का कारण जांच के बाद पता चलेगा। तीनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया है। मालखाना में पटाखा व कुछ बारूद भी रखा था। धमाका किस चीज से हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पुलिसकर्मी समेत तीनों सामान्य रूप से घायल हुए थे। सभी की हालत ठीक है।
पंकज पंत, सीओ पुवायां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।