Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly: अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परि‍जनों ने किया हंगामा; जांच में जुटी पुल‍िस

    By Rajeev MishraEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 03:44 PM (IST)

    फरीदपुर में अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत होने पर तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। स्वजन ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक ने सोमवार को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही हैं। हालांकि घटना के बाद स्वजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र नहीं दिया है।

    Hero Image
    इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    फरीदपुर, संवाद सहयोगी। अस्पताल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत के बाद तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। पर‍िजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक ने सोमवार को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि, घटना के बाद स्वजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनाक्रम के अनुसार मोहल्ला ऊंचा निवासी रशीद की पत्नी गुड़िया गर्भवती थी। पर‍िजनों ने दोपहर बाद इलाज के लिए क्षेत्र में ही थाने के पीछे स्थित रहनुमा ग्लेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। रशीद के अनुसार, उन्हें बताया गया है कि गुड़िया में खून की कमी है, जिसके बाद वह ब्लड का इंतजाम करने चला गया, जिसके बाद अचानक गुड़िया की हालत बिगड़ गई।

    आरोप है हालत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल संचालक ने एंबुलेंस बुलवाकर गुड़िया को बरेली भेज दिया। बरेली पहुंचने पर निजी अस्पताल के चिकित्सक ने गुड़िया का चिकित्सकीय परीक्षण किया इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद स्वजन गुड़िया का शव लेकर वापस अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल संचालक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

    इधर, स्वजन के तेवर देख अस्पताल के चिकित्सक सहित स्टाफ मौके से गायब हो गायब हो गया। इधर, परिजन गुड़िया के शव को लेकर वापस घर चले गए। इधर, हंगामा करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटा दिया।

    प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया महिला की मौत और हंगामा की सूचना पर अस्पताल गए थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मिला। मृतक महिला गुड़िया के परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दी है, यदि तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग गौतम ने बताया कि सोमवार को जांच कर कार्रवाई करेंगे। हालांकि, अस्पताल में भर्ती मरीज और डॉक्टर उपलब्ध न होने की बात पर उन्होंने भी चुप्पी साध ली।