102 Ambulance : एंबुलेंस ड्राइवर कर रहे वसूली; मरीज से कहते हैं- '500 रुपये दो नहीं तो रास्ते में उतार देंगे'
102 एंबुलेंस में भ्रष्टाचार और वसूली के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। कभी फर्जी ट्रिप को लेकर फर्जी रिपोर्ट तैयार की जाती है तो कभी मरीजों से उन्हें घर छोड़ने के नाम पर वसूली की जाती है। एडी हेल्थ ने बताया कि उनके पास एएनम ने लिखित में शिकायत दी किसी महिला को लेकर अस्पताल से घर जाती हैं तो उनसे 500 रुपये की मांग करते हैं।
जांस, बरेली : 102 एंबुलेंस चालकों पर एक बार फिर से वसूली के आरोप लगे हैं। जिले की एएनएम ने एडी हेल्थ को शिकायती पत्र सौंपते हुए जांच की बात कही है। एडी हेल्थ पुष्पा पंत ने मामले में जांच बैठा दी है।
102 एंबुलेंस में भ्रष्टाचार और वसूली के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। कभी फर्जी ट्रिप को लेकर फर्जी रिपोर्ट तैयार की जाती है तो कभी मरीजों से उन्हें घर छोड़ने के नाम पर वसूली की जाती है। एडी हेल्थ ने बताया कि उनके पास एएनम ने लिखित में शिकायत दी कि जब वह भी किसी महिला को लेकर अस्पताल से घर जाती हैं तो एंबुलेंस चालक उनसे आधे रास्ते में जाकर 500 रुपये की मांग करते हैं।
ऐसा नहीं करने पर उन्हें बीच रास्ते में ही छोड़ने की बात कही जाती है। एएनएम ने एडी हेल्थ से मामले की जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। एडी हेल्थ ने बताया कि दो दिनों में जांच के आदेश दिए हैं। जांच पूरी होने बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।