UP School Holidays: कड़ाके की ठंड के बीच डीएम ने स्कूलों के लिए जारी किया आदेश, इन बच्चों की बल्ले-बल्ले
UP School Holidays शाहजहांपुर में शीतलहर और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां ऑनलाइन कक्षा संचालन संभव नहीं है वहां सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम करने को कहा गया है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। UP School Holidays: शीतलहर व माैसम के पूर्वानुमान को देखते हुए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। जहां इनका संचालन संभव नहीं है वहां सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम करने को कहा है।
डीएम धर्मेंद्र प्रताप ने कहा, कि जहां ऑनलाइन कक्षा संचालन संभव नहीं है तो वहां सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक विद्यालय का संचालन किया जाए। जो विद्यालय खुलेंगे वहां पर विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी।
हल्की वर्षा से साफ हुआ आसामन, धूप खिली
शाहजहांपुर में भोर में हुई हल्की वर्षा के बाद बादल छंटने से आसमान साफ हो गया। धूप खिलने के साथ ही लोगों को राहत मिली है। तापमान में भी छह डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। गन्ना शोध परिषद के मौसम अनुभाग के विज्ञानी डॉक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि दो मिमी. वर्षा हुई है।
बारिश के बीच निकलते लोग।
डॉक्टर मनमोहन सिंह ने शाम में गलन बढ़ाने की संभावना जताई है। पिछले दो दिनों से कोहरा परेशान कर रहा था। सुबह के समय इतना घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने यूपी में आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना व्यक्त की थी। आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी सहित अन्य जिलों में रात को बूंदाबांदी भी हो चुकी है।
आरटीई के तहत 341 बच्चों को मिलेगा विद्यालयों में प्रवेश
शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 341 बच्चों को निजी स्कूलों में निश्शुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके लिए चयनित बच्चों की सूची बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर खंड विकास बाहर लिस्ट चस्पा कर दी गई है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापनकर रहे 365 अभिभावकों ने आवेदन किया था। जिसमें से 341 बच्चों के आवेदनों को स्वीकृत करने के साथ 24 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Lucknow Mass Murder Case: यूपी पुलिस को है पांच हत्याओं में शामिल इस आरोपित की तलाश, कहीं आपके नजदीक तो नहीं...
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: रहें सावधान! यूपी के 28 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, बढ़ेगी सर्दी
आरटीई के तहत कांवेंट विद्यालयों में 25 फीसद सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। दूसरे चरण के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि सूची को कार्यालय के बाहर लिस्ट चस्पा करा दिया। अभिभावक इन्हें देख सकते हैं। इसके आधार पर जल्द ही बच्चों को प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।