Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: रहें सावधान! यूपी के 28 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, बढ़ेगी सर्दी

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 08:17 AM (IST)

    UP Weather Update यूपी का मौसम पलटवार कर रहा है। कुछ दिनों से शीतलहर चलने के बाद शाम को अचानक माैसम बदल गया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी होने लगी। विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को बादल छाए रहेंगे। मुजफ्फरनगर गौतमबुद्धनगर बुलंदशहर अलीगढ़ मथुरा अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में फिलहाल अंतर देखने को नहीं मिलेगा।

    Hero Image
    यूपी के मौसम में बदलाव हुआ है, कहीं बारिश तो कहीं कोहरा छाया है। बारिश के बीच निकलते लोग। जागरण।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। शनिवार को लखनऊ का मौसम खुशनुमा रहा। सुबह से ही तेज धूप खिली, जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई और लोगों को दिन के समय ठंड से राहत मिली। हल्की हवा चलने के बावजूद धूप के कारण मौसम अपेक्षाकृत गर्म महसूस हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हुई और कुछ जिलों में बादल छाए रहे। रविवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

    आज घना कोहरा और कहीं पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार

    मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश के कुछ जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे सर्दी के असर में मामूली इजाफा हो सकता है। सोमवार से बुधवार तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। धूप खिलने से दिन में ठंड कम महसूस होगी। हालांकि, गुरुवार से प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम को कोहरा छाने की संभावना जताई गई है।

    आगरा में बारिश के बीच गुजरते लोग व वाहन। जागरण

    सुबह और रात में कोहरे करेगा परेशान

    कोहरे का असर खासकर सुबह और देर रात के समय अधिक रहेगा, जिससे दृश्यता प्रभावित हो सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    इस कारण हुई बारिश

    आंचलिक विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली एनसीआर में शनिवार को बारिश हुई है, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। लखनऊ में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। रविवार को न्यूनतम तापमान बढ़ सकता है। सोमवार से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। दिन में अधिकतम तापमान कोहरे की स्थिति पर निर्भर करेगा।

    किस जिले में कैसा रहेगा मौसम

    मौसम विभाग के अनुसार 12 जनवरी सुबह साढ़े आठ बजे तक शामली, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। 

    ये भी पढ़ेंः Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम बढ़ाएगा टेंशन, IMD ने जारी किया एक और अलर्ट; अगले 2-3 दिन...

    ये भी पढ़ेंः कश्मीर में ठंड है प्रचंड, कई जगहों का तापमान शून्य से नीचे; अगले 24 घंटे में बारिश-बर्फबारी की संभावना

    शाम को बारिश ने मौसम में पैदा की गलन

    आगरा शहर में शनिवार को मौसम ने सुबह से रात तक पलटा खाया। सुबह घना कोहरा छाया तो दोपहर में धूप निकली। शाम को हवा के साथ वर्षा हुई। दोपहर में धूप जरूर निकली, लेकिन ठंडी हवा चलने की वजह से गलन अधिक रही। मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हुआ है। रविवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा का आसार मौसम विभाग ने जताया है। शहर में शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा। खुले स्थानों, यमुना एक्सप्रेसवे व लखनऊ एक्सप्रेसवे, हाईवे पर कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित रही।