Lucknow Mass Murder Case: यूपी पुलिस को है पांच हत्याओं में शामिल इस आरोपित की तलाश, कहीं आपके नजदीक तो नहीं...
लखनऊ के होटल शरणजीत 31 दिसम्बर की रात में पत्नी और चार बेटियों की हत्या के आरोपी बदर की तलाश में लखनऊ पुलिस ने आगरा में पोस्टर चस्पा किए हैं। बदर की तलाश दिल्ली अजमेर समेत कई जिलों में की जा रही है। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने के साथ उचित इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

जागरण संवाददाता, आगरा। बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी और चार बेटियों की हत्या करने वाले टेढ़ी बगिया,इस्लामनगर के बदर की कालिंदीविहार इस्लाम नगर में रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद बदर की तलाश में लखनऊ पुलिस ने आगरा में पोस्टर चस्पा किए हैं। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने के साथ उचित इनाम देने की भी घोषणा पुलिस ने की है। आरोपित की आगरा के साथ दिल्ली,अजमेर समेत कई जिलों में तलाश की जा रही है।
होटल शरणजीत में किए थे पांच कत्ल
31 दिसंबर की रात लखनऊ के नाका हिंडोला क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में मो.बदर ने अपने बेटे ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी अस्मा, बेटियों अल्शिया, रहमीन,अक्सा और आलिया की गला दबाकर और हाथों की नसें काट कर निर्मम हत्या कर दी थी। बेटे अरशद ने वारदात के बाद लाशों के साथ वीडियो बनाकर पड़ोसियों पर आरोप लगाए थे। पुलिस जांच में पड़ोसियों को क्लीन चिट मिल गई थी।
आरोपित पिता बदर है फरार
वारदात के बाद से आरोपित पिता मो.बदर फरार है। अंतिम बार कानपुर में उसके हाेने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने अरशद को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पिता बदर अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। उसकी गिरफ्तारी के वारंट जारी हैं। लखनऊ पुलिस द्वारा ट्रांसयमुना, एत्माद्दौला समेत शहर के कई थाना क्षेत्रों में बदर के पोस्टर चस्पा किए हैं।
पुलिस ने बदर ने दो फोटो किए हैं जारी
पोस्टर में बदर की दाढ़ी के साथ और बिना दाढ़ी-मूंछ के दो फोटो लगाए गए हैं। आरोपित के द्वारा किए गए क्रूरतम अपराध के बारे में जानकारी देने के साथ लखनऊ पुलिस के अधिकारियों के नंबर लिखे हैं। पोस्टर में इनाम की राशि नहीं लिखी है पर सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने और उवित ईनाम देने की बात लिखी है। गुपचुप नजर रख रही पुलिस हत्यारोपित मो.वदर की तलाश में लखनऊ पुलिस आगरा और अजमेर में गोपनीय तरीके से जांच कर रही है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से मिली जानकारी के आधार कुछ संदिग्धों पर भी पुलिस की नजर है।
पुलिस मकान की ले चुकी है तलाशी
हत्याकांड के बाद अरशद ने माेहल्ले वालों पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने आगरा के मकान की तलाशी ली थी और पड़ोसियों से भी पूछताछ की थी। पड़ोस के लोगों ने बताया था कि बेटा और पिता सनकी किस्म के हैं। अपने काम पर जाने पर वे घर का ताला बंदकर जाते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।