गोल्ड डायमंड होटल के रूम में रंगरेलियां मनाते मिले युवक-युवतियां, एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने लड़कों को भेजा जेल
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने गुरुवार को शाहबाजपुर तिगाई के निकट दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित अवैध रूप से संचालित गोल्ड डायमंड होटल पर छापेमारी की थी। यहां पांच लड़कियाें जिनमें एक नाबालिग और चार युवक पकड़े गए थे। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी। छापेमारी के दौरान एंट्री रजिस्टर की जांच की गई थी जिसमें सही एंट्री नहीं मिली थी। पुलिस ने लड़कियों की स्वजन को बुलवाया सुपुर्द कर दिया।

जागरण संवाददाता,खतौली/मुजफ्फरनगर। एसडीएम ने दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अवैध रूप से संचालित एक होटल पर छापा मारा था। यहां से पांच लड़कियां, इनमें एक नाबालिग और चार युवकों के अलावा होटल संचालक को पकड़ा गया। आपत्तिजनक सामग्री भी होटल में मिली। पुलिस सभी को थाने ले आई। इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। अब युवकों को जेल भेजा है।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि लगातार उनको सूचना मिल रही थी कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अवैध रूप से संचालित होटलों में अनैतिक कार्य हो रहा है। उन्होंने गुरुवार को पुलिस को साथ लेकर शाहबाजपुर तिगाई के निकट गोल्ड डायमंड होटल पर छापेमारी की। यहां पांच लड़ियों, जिनमें एक नाबालिग है और चार युवक पकड़े। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।
छापेमारी के दौरान एंट्री रजिस्टर की जांच की गई, जिसमें सही एंट्री नहीं मिली। लड़कियों के स्वजन को जानकारी दी गई है। होटल के संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।
शुक्रवार को पुलिस ने चारों युवकों के विरुद्ध शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की है। एसडीएम न्यायालय से उन्हें जेल भेज दिया, जबकि लड़कियों को उनके स्वजन के सिपुर्द किया गया है।
किसके संरक्षण में चल रहे होटल
क्षेत्र में पूर्व में कई स्थानों पर ओयो होटल संचालित थे। पुलिस प्रशासन ने मानकों के विपरीत होटलों का संचालन होने पर उनको बंद करा दिया था, लेकिन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर अभी भी नाम बदलकर कई होटलों को संचालित किया जा रहा है। इनकी आड़ में अनैतिक कार्य हो रहा है। ग्रामीणों सहित नागरिक इसकी लगातार शिकायत कर रहे थे। सवाल यह है कि बेखौफ होकर अवैध रूप से संचालित होटलों को किसका संरक्षण मिल रहा है।
होटल में दुष्कर्म की घटना भी हो चुकी
दिल्ली देहरादून हाईवे पर अवैध रूप से संचालित होटलों में लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। इनमें युवक युवतियों के साथ ही नाबालिग भी पहुंचते हैं। दो दिन पहले ही दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक होटल में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इसके चलते भी छापेमारी की कार्रवाई को अहम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः देह व्यापार की सूचना पर पहुंची पुलिस, जब होटल के कमरे खुलवाए तो रह गए दंग; युवक-युवतियां मना रहे थे रंगरेलियां
ये भी पढ़ेंः केरला एक्सप्रेस ट्रेन की सीट के नीचे रखा बैग देख घबराए यात्री, जब खुला तो नोटों की गड्डियों ने उड़ा दिए होश
जेल भेजे गए ये युवक
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि किसी ने अभियोग पंजीकृत नहीं कराया था। अवैध होटल में पकड़े गए शुभम खेड़ी रांघडान, अमित टबीटा, चंद्रप्रताप सठेड़ी व प्रिंस रूकनपुर के विरुद्ध शांतिभंग की धारा में कार्रवाई की गई। चारों युवक को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।