Shahjahanpur Gang Rape: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों की पुलिस से मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली; दो गिरफ्तार
Shahjahanpur Gang Rape शाहजहांपुर में कोचिंग जा रही 15 वर्षीय छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों का पुलिस से मुठभेड़ हो गई। एक के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा भागते समय गिरकर घायल हो गया। एक सिपाही भी घायल है। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

जागरण संवाददाता शाहजहांपुर। Shahjahanpur Gang Rape कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपितों की मंगलवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। एक के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा भागते समय गिरकर घायल हो गया। सिपाही के भी हाथ में गोली लगी है। तीनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
रोजा क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय छात्रा गांव से कुछ दूर कक्षा नौ की कोचिंग पढ़ने जाती है। 29 जनवरी सुबह सात बजे पडरा सिकंदरपुर निवासी तसव्वर ने अपने साथी लंकुश ने चाकू दिखाकर उसे रोक लिया था। दोनों ने जंगल मे ले जाकर दुष्कर्म किया था। कुछ देर बाद वहां पहुंचे कुंवरपाल ने भी दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म का वीडियो भी इन लोगों ने बना लिया था, जिसे सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया था।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली थी। मंगलवार सुबह रोजा क्षेत्र में सीतापुर-लखीमपुर हाईवे वाली नहर के पास मुठभेड में तसव्वर व लंकुश को गिरफ्तार कर लिया। तसव्वर के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा आरोपित भागते समय गिरकर घायल हो गया। एक सिपाही के हाथ में गोली लगी।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में ठंड की वापसी, कई शहरों में बूंदाबांदी से बदला मौसम; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये था मामला
क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। गांव से कुछ दूर वह गणित की कोचिंग पढ़ने जाती है। 29 जनवरी को सुबह सात बजे जब वह कोचिंग जा रही थी। तभी, पडरा सिकंदरपुर निवासी तसव्वर ने अपने साथी लंकुश के साथ मिलकर बेटी को रोक लिया और उसके गले पर चाकू लगाकर पास में ही जंगल में ले गए। वहां कुंवरपाल पहले से मौजूद था। तसब्बर व लंकुश ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जबकि कुंवरपाल ने वीडियो बना लिया। इस बीच बेटी की चीख सुनकर वहां पर हाईवे से निकल रहा एक अन्य युवक मदद के लिए पहुंचा तो उस पर भी चाकू तान दिया। इसके बाद उस युवक से भी बेटी के साथ दुष्कर्म कराकर वीडियो बना लिया।
घर पर बताने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी
तसब्बर ने घर पर इस बारे में कुछ भी बताने पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। जिस कारण बेटी ने घर पर कुछ नहीं बताया, लेकिन सोमवार को एक व्यक्ति की फेसबुक आइडी से यह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। जब उन्हें जानकारी हुई तो वह बेटी को लेकर थाने पहुंचे। वहां मौजूद गुर्री चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने चौकी से पहले थाने पर आने को लेकर नाराजगी जताना शुरू की। जिस पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे। पुलिस पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने तीनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।