Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: यूपी में ठंड की वापसी, कई शहरों में बूंदाबांदी से बदला मौसम; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

    UP Weather Update News यूपी के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कई शहरों में सोमवार रात बूंदाबांदी हुई और ठंडी हवा चलने से ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बादल छाए रहने और हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 04 Feb 2025 07:30 AM (IST)
    Hero Image
    UP Weather Update: यूपी में आज मौसम बदला हुआ है।

    डिजिटल डेस्क, लखनऊ। UP Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव हुआ है। प्रदेश के कई शहरों में सोमवार रात बूंदाबांदी हुई। ठंडी हवा चलती रही, जिससे ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बादल छाए रहने व हल्की वर्षा का पूर्वानुमान जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम का बदलाव सोमवार को देखने को मिला था, सुबह हल्के बादल रहे। दिनभर धूप निकली। अधिकतम तापमान करीब 27.2 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि मंगलवार को बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। बुधवार दोपहर धूप निकलेगी।

    आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, कानपुर सहित आसपास के जिलों में सुबह बूदांबांदी के बाद दोपहर में धूप निकलने की संभावना है।

    लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्‍ती, गाजीपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, फतेहपुर, बांदा, बरेली समेत कई जिलों में धुंध रह सकती हैं इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी।

    मौसम बदलने से बूंदाबांदी का दौर देखने को मिला है। फाइल

    मेरठ के मौसम का पूर्वानुमान

    मेरठ में मौसम विभाग के अनुसार जिले में बादलों के बीच बारिश के आसार हैं, धूप भी खिलेगी। इसके अलावा आर्द्रता 83 प्रतिशत रहेगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि जनवरी में लगातार दिन में सर्दी का प्रभाव कम रहा है। रविवार को अचानक कोहरा छा गया। इसके पीछे मुख्य कारण एक के बाद एक दो पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुए हैं। इसके प्रभाव से मौसम बदला है। सोमवार और मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बरसात भी हो सकती है।

    आगरा का मौसम

    आगरा शहर में सोमवार सुबह हल्के बादल रहे। दिनभर धूप निकली। अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सामान्य तापमान से अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा था। आज बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। 

    Read Also: Delhi Weather: दिल्ली में दिनभर छाए रहे बादल, नहीं हुई बारिश; आज सुबह बारिश होने का अनुमान

    Read Also: Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में सुधरी हवा की गुणवत्ता, हटी ग्रैप तीन की पाबंदियां; पढ़ें अपडेट

    बदायूं का मौसम

    बदायूं में फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही दिन में धूप की तेजी इतनी है कि लोगों ने गर्म कपड़े पहनना कम कर दिए है। लेकिन रात को सर्दी पड़ रही है। इसका असार लोगों की सेहत भी पड़ने लगा है। सोमवार सुबह को अच्छी धूप निकली। इससे जहां लोगों को सर्दी से राहत दी। वहीं दिन में तापमान में आए उछाल से लोगों की सेहत बिगड़ने लगी है। सोमवार को दिन में 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। दिन में तीन बजे के बाद कुछ समय के लिए बादल छाए। लेकिन शाम होते होते सर्दी शुरू हो गई। मौसम विज्ञानी डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि एक दो दिनों में तापमान में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल वर्षा की संभावना नहीं है।

    मौसम विभाग ने जताया था पूर्वानुमान

    मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि दो फरवरी के बाद से मौसम बदल सकता है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्र‍िय हो रहा है जो 29 जनवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। उसके बाद पश्चिमी यूपी के कई जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे बारिश होने की संभावना बन रही है।