Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश
Delhi weather दिल्ली में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं मंगलवार सुबह गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है। तापमान में गिरावट की संभावना है। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज दिन में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ते कुछ दिनों से सिमटती ठंड के बीच मंगलवार को कोहरे से राहत रही। आईजीआई एयरपोर्ट और सफदरजंग पर दृश्यता का स्तर अधिक नहीं गिरा। अलबत्ता सुबह के समय दिल्ली के अनेक इलाकों में हल्की बारिश जरूर हुई। वहीं, मंगलवार को अल सुबह गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई।
गुरुग्राम में बूंदाबांदी के बाद ठंड की हुई वापसी
साइबर सिटी गुरुग्राम में मंगलवार को मौसम में ठिठुरन बढ़ गई। शहर में सोमवार की देर रात से शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी से ठंड बढ़ गई।
ठंड बढ़ने के चलते स्कूली बच्चे गर्म कपड़ों में नजर आए।
दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने की संभावना है। दिन भर बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की वर्षा के एक दो दौर और भी होने की उम्मीद है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में एक्यूआई 247 रिकॉर्ड
जहां तक वर्षा का सवाल है तो सुबह साढ़े 8 बजे तक दिल्ली में 0.5 मिली वर्षा हुई जबकि लोधी रोड पर यह 0.4 मिली दर्ज की गई। रिज क्षेत्र और आयानगर में भी बूंदाबांदी देखने को मिली। जहां तक एक्यूआई का सवाल है तो दिल्ली की वायु गुणवत्ता अभी खराब श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 10 बजे एक्यूआई 247 रिकॉर्ड किया गया। इसको खराब श्रेणी में रखा जाता है। फिलहाल इसमें अधिक बदलाव के आसार नहीं हैं।
सोमवार को भी सुबह मौसम में थी ठंडक
सोमवार को सुबह मौसम में ठंडक थी, लेकिन दिन में धूप खिलने पर गर्माहट का एहसास भी हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक 24.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री अधिक 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 33 प्रतिशत रहा। पालम दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री और न्यूनतम 8.6 डिग्री रिकार्ड किया गया।
मंगलवार सुबह स्मॉग और धुंध के आसार
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार की सुबह स्माग और धुंध रहने के आसार हैं। दिन में सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादलों के साथ हल्की वर्षा के एक या दो दौर होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21 और 12 डिग्री रह सकता है। वैसे अभी सप्ताह भर तक तापमान में अधिक वृद्धि होने की उम्मीद नहीं है।
मौसमी बदलाव से प्रदूषण में कमी
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में भी कमी आई है। यही कारण है कि मौसमी बदलाव के कारण एक्यूआई में हो रहे सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति ने सोमवार को दिल्ली और एनसीआर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) तीन के नौ सूत्री प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।