Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2025: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होली की उमंग... नोट कीजिए ब्रज के प्रमुख आयोजनों की तारीख

    ब्रज में 40 दिन प्रमुख आयोजन होंगे जिनमें द्वारकाधीश मंदिर में होली का डांढ़ा गाड़ना राधारानी मंदिर में होली की प्रथम चौपाई निकालना बरसाना में लड्डू होली और लठामारी होली नंदगांव में लठामार होली वृंदावन में रंगभरनी होली गोकुल के रमणरेती में होली होलिका के बीच से फालैन में पंडे का निकास बलदेव में दाऊ जी का हुरंगा नंदगांव का हुरंगा और वृंदावन में रंगनाथ जी मंदिर होली शामिल हैं।

    By Vipin Parashar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 04 Feb 2025 07:45 AM (IST)
    Hero Image
    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में सेवायतों ने भक्तों पर उड़ाया गुलाल।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ब्रज में वसंत पंचमी तो रविवार को मनाई गई, लेकिन ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में यह पर्व सोमवार को मना। सुबह पट खुले तो जन-जन के आराध्य ने पीताबंर धारण कर कमर में गुलाल का फैंटा बांधा दर्शन दिए। गालों पर रचे गुलाल ने होली का उत्सव प्रारंभ होने का संकेत दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके प्रतिनिधि के रूप में सेवायतों ने श्रद्धालुओं पर गुलाल बरसाया तो फिर चहुंओर होली का उत्सव छा गया। जयकारों के पीछे हर श्रद्धालु मानों बांकेबिहारी की भक्ति के रंग में रंगने को आतुर दिखा। इसी के साथ मंदिर में 40 दिन के होली के उत्सव का प्रारंभ हुआ।

    वसंत पंचमी पर सोमवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत ठाकुरजी के भक्तों संग होली खेलकर की। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत पर आराध्य की एक झलक पाने और प्रसादी गुलाल में सराबोर होने की इच्छा लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ते रहे। सुबह नियत समय नौ बजे से एक घंटे पहले मंदिर के पट खुले तो श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में डट गई।

    वासंतिक परिवेश में हीरे जवाहरात धारण कर कमर में गुलाल की पोटली बांध भक्तों को दर्शन दिए। सेवायतों ने आराध्य के गाल पर गुलाल लगाया और ठाकुरजी का प्रतिनिधित्व करते हुए भक्तों पर जमकर गुलाल उड़ाया। अबीर गुलाल मंदिर में उड़ा तो भक्तो ने भी होली के रसिया गाकर होली के रंग में रंगा माहौल बना दिया।

    वृंदावन के ठा. बांकेबिहारी मंदिर में वसंत पंचमी पर आराध्य ने भक्तों संग होली खेलकर ब्रज में होली की शुरुआत की। मंदिर प्रांगण में उड़े गुलाल से सराबोर भक्त होली के रंगों में डूबकर झूमते हुए। -फोटो: जागरण।

    होली के यह प्रमुख आयोजन

    • 12 फरवरी-द्वारकाधीश मंदिर में होली का डांढ़ा गाड़ा जाएगा और मंदिर में होली की शुरुआत होगी।
    • 28 फरवरी -शिवरात्रि पर राधारानी मंदिर में होली की प्रथम चौपाई निकाली जाएगी।
    • 7 मार्च-राधारानी मंदिर बरसाना में लड्डू होली।
    • 8 मार्च-बरसाना में लठामारी होली।
    • 9 मार्च-नंदगांव में लठामार होली।
    • 10 मार्च-वृंदावन में रंगभरनी होली।
    • 11 मार्च-गोकुल के रमणरेती में होली।
    • 13 मार्च-होलिका के बीच से फालैन में पंडे का निकास
    • 15 मार्च-बलदेव में दाऊ जी का हुरंगा।
    • 16 मार्च-नंदगांव का हुरंगा।
    • 22 मार्च-वृंदावन में रंगनाथ जी मंदिर में होली।

    रेलिंग से गुजरे श्रद्धालु

    वसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ की सहूलियत के लिए प्रशासन ने रेलिंग लगाकर श्रद्धालुओं को मंदिर की ओर बढ़ने की व्यवस्था की थी। सुबह मंदिर खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। तो पुलिस ने व्यवस्था संभालने में लिए कमान संभाल ली। श्रद्धालुओं को विद्यापीठ, जुगलघाट से रेलिंग में कतारबद्ध तरीके से प्रवेश मिला। बेरिकेडिंग पर रोक रोक कर भक्तों को आगे बढ़ाया जा रहा था।

    ये भी पढ़ेंः आगरा में नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सल फैक्ट्री का भंडाफोड़, असली पैकिंग में भरकर यूपी-राजस्थान में बेचते थे

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में ठंड की वापसी! कई शहरों में बूंदाबांदी से बदला मौसम, देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट