आगरा में नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सल फैक्ट्री का भंडाफोड़, असली पैकिंग में भरकर यूपी-राजस्थान में बेचते थे
आगरा के जगदीशपुरा में एक फैक्ट्री में नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सल बनाया जा रहा था। एसटीएफ ने छापा मारकर भारी मात्रा में पैक्ड नकली सामान बरामद किया है। छापा के दौरान फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित ने बताया कि वह तीन साल से दिल्ली से नकली सामान लाकर आगरा में बेच रहा था।
जागरण संवादाता, आगरा। जगदीशपुरा के अवधपुरी स्थित फैक्ट्री में नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सल बनाया जा रहा था। जिसकी असली जैसी पैकिंग करके आसपास के जिलों एवं राजस्थान में खपाया जा रहा था। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने सोमवार रात छापा मारा। मौके से भारी मात्रा में पैक्ड नकली टाटा नमक एवं सर्फ एक्सल बरामद किया है। एसटीएफ की कार्रवाई मंगलवार सुबह तक चली। मौके से फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया।
एक मकान में चल रही थी फैक्ट्री
एसटीएफ आगरा इकाई के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने बताया कि अवधपुरी के मकान संख्या 77 में फैक्ट्री संचालित होने की जानकारी पर छापा मारा गया। मौके से फैक्ट्री मालिक अजीजपुर धनौली मलपुरा के रहने वाले जीतेंद्र उर्फ जीतू राठौर को गिरफ्तार किया है।
तीन साल से कर रहा नकली का काम
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह तीन वर्ष से दिल्ली से नकली फेवी क्विक, दंत कांति टूथपेस्ट, एमडीएम गरम मसाला एवं मैगी पाउडर को लाकर आगरा में बेच रहा था। यह माल वह ग्रामीण क्षेत्राें के छोटे दुकानदाराें को बेचकर हर महीने दो से ढाई लाख रुपये कमा रहा था। जबकि बिहार से नकली गोल्ड फ़्लैक सिगरेट लाकर बेचता था। सात महीने पहले उसने अवधपुरी में मकान किराए पर लेकर नकली टाटा नमक एवं सर्फ एक्सल बनाने की फैक्ट्री खोली। पैकिंग करने वाली मशीन, तराजू समेत अन्य उपकरण वह दिल्ली से खरीदे थे।
बरामद किया कच्चा माल
कच्चा माल जैसे वाशिंग पाउडर और नमक वह आगरा में थोक में खरीदते थे। प्रतिदिन एक कुंतल नकली टाटा नमक, 40 किलोग्राम तक सर्फ एक्सल पैक करते थे। तैयार नकली माल वह राजस्थान के धौलपुर, माधौगढ, चित्तौड़गढ़, किशनगढ़ के अलावा आसपास जिलों के ग्रामीणा इलाकों में खपा देते थे। दुकानदारों को वह नकली माल स्कीम के तहत सस्ता बताकर देते थे। जिसमें दस गुना अधिक लाभ कमाते थे।
इंस्पेक्टर हुकुम सिंह ने बताया कि आरोपित जीतेंद्र राठौर के विरुद्ध कॉपी राइट एक्ट एवं ट्रेड मार्क अधिनियम की धारा में जगदीशपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दिल्ली के हेमंत और वासुदेव से खरीदते थे नकली पैकिंग
फैक्ट्री संचालक जीतेंद्र राठौर ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह नकली टाटा नमक और सर्फ एक्सल की पैकिंग दिल्ली के सदर इलाके में रहने वाले हेमंत और वासु से खरीदते थे। इन पैकिंग में अपनी फैक्ट्री में लगी मशीनों से माल भरा जाता था।पैकिंग असली की तरह होने से कोई उस पर शक नहीं करता था। सर्फ एक्सल व 80 ग्राम के पाउच में सबसे अधिक बेचते थे। छोटे पाउच को खरीदते समय लोग अधिक ध्यान नहीं देते हैं।
पैकिंग के बाद बढ़ जाता था मूल्य
जीतेंद्र ने पूछताछ में बताया कि दरेसी बाजार में 300 रुपये प्रति कुंतल सादा नमक मिलता है। कंपनी की पैकिंग में यह तीन हजार रुपये प्रति कुंतल हो जाता था। जिससे वह दस गुना अधिक मुनाफा कमाता था। फैक्ट्री आबादी से थोड़ी दूरी पर होने के चलते वहां हाेने वाली गतिविधियों की आसपास के लोगों को भनक नहीं थी।
ये हुआ बरामद
आटोमैटिक मशीनें, 4,720 सर्फ एक्सल वाशिंग पाउडर के 80 ग्राम के कूटरचित पैकेट, नकली टाटा नमक 1,375 किलोग्राम, 96 बोरी लोकल ब्रांड नमक (प्रति बोरी 50 किलोग्राम), 620 टाटा नमक के खाली कट्टे, 13,400 खाली पाउच टाटा नमक,15 हजार सर्फ एक्सल वॉशिंग पाउडर के खाली पाऊच, 65 खाली कट्टे सर्फ एक्सल वॉशिंग पाऊडर के, 200 किलोग्राम लोकल वाशिंग पाउडर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।