संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने किया बड़ा फेरबदल, सत्यव्रत चौकी के प्रभारी बने आशीष कुमार तोमर; कई दारोगा भी बदले
संभल जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने देर रात दो निरीक्षकों और 59 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें तीन दर्जन से अधिक चौकी प्रभारी और 11 थानों की वरिष्ठ उप निरीक्षकों के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन भेजा गया है। आशीष कुमार तोमर को सत्यव्रत चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। Sambhal News: देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक ने जिले के दो निरीक्षक और 59 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फिर बदल किया है, जिसमें तीन दर्जन से अधिक चौकी प्रभारी और 11 थानों की वरिष्ठ उप निरीक्षकों के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन भेजा गया है। जिसमें जिले के यातायात प्रभारी की नियुक्ति शामिल है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के द्वारा किए गए स्थानांतरण के अंतर्गत निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से संभल का अपराध निरीक्षक बनाया है तो यहां से निरीक्षक हारुण खान को पुलिस लाइन भेजा है। निरीक्षक अपराध थाना बहजोई से प्रशांत कुमार दधीचि को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया है।
उप निरीक्षकों के ट्रांसफर
उप निरीक्षकों के स्थानांतरण के अंतर्गत पुलिस लाइन से संजय कुमार को जुनावई, संदीप बालियान को संभल, सदाकत अली को नखासा का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया है। वहीं, सुनील कुमार दिवाकर को कैला देवी से वरिष्ठ उप निरीक्षक हजरत नगर गढ़ी, नवीन कुमार शर्मा को गुन्नौर से वरिष्ठ उप निरीक्षक असमोली, दिनेश कुमार को एचोड़ा कंबोह से वरिष्ठ उप निरीक्षक हयात नगर, मोहम्मद राशीद को वरिष्ठ उप निरीक्षक कुढ़ फतेहगढ़, अखिलेश प्रधान को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना गुन्नौर और मियाजान खान को थाना रजपुरा से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रजपुरा तैनात किया है।
उपनिरीक्षक विनोद कुमार को चौकी प्रभारी पंजू सराय से पुलिस लाइन, दीपक राठी चौकी प्रभारी सरथल से पुलिस लाइन, चौकी प्रभारी एकता विहार संजीव कुमार को चौकी प्रभारी सराय तरीन, मुकेश कुमार को सराय तारीन से पुलिस लाइन, थाना गुन्नौर से मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है।
संभल की सत्यव्रत पुलिस चौकी।
चाैकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले
इसके अलावा चौकी प्रभारी के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल करते हुए नए चौकी प्रभारी की भी नियुक्ति की गई है। खास बात यह है कि यह नियुक्ति पुलिस अधीक्षक ने एक परीक्षा में पास होने के बाद भी है। जिसमें आशीष कुमार तोमर को सत्यव्रत चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा संदीप कुमार शर्मा को कलक्ट्रेट बहजोई, नवीन कुमार राघव को टी प्वाइंट रजपुरा, संदीप कुमार को बहजोई से मढ़कावली चौकी प्रभारी थाना जुनावई, विशाल शर्मा को कुढ़ फतेहगढ़ से चौकी प्रभारी बबराला थाना गुन्नौर, कपिल कुमार को थाना धनारी से चौकी प्रभारी पाठकपुर थाना बहजोई भेजा गया है।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई
इन पुलिस चौकी प्रभारियों को भी बदला
सुधीर कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा हयात नगर से चौकी प्रभारी सुल्तानगढ़ थाना धनारी, अनुज आर्य को थाना असमोली से चौकी प्रभारी चंदौसी रोड संभल, मोहित कुमार को चौकी प्रभारी गवां से चौधरी सराय चौकी प्रभारी संभल, अंकुर तोमर को बनियाठेर से चौकी प्रभारी सरथल थाना संभल, योगेश कुमार को चंदौसी से चौकी प्रभारी टांडा संभल, वोविंद्र कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक धनारी से चौकी प्रभारी सिरसी हजरत नगर गढ़ी, उपेंद्र मलिक को चौकी प्रभारी मढ़न से चौकी प्रभारी भवालपुर, सुधीर कुमार को चौकी प्रभारी मंडी चंदौसी से चौकी प्रभारी सराय तरीन हयात नगर, जितेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी राय सत्ती से चौकी प्रभारी भोलेश्वर थाना नखासा, सचिन भाटी को एचौड़ा कंबोह से चौकी प्रभारी राय सत्ती नखासा, ओम सिंह को चंदौसी से चौकी प्रभारी मंसूरपुर माफी असमोली भेजा है।
इनका भी ट्रांसफर
देवेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा नरौली से मढ़न थाना असमोली, रघुराज किशोर को संभल से थाना कुढ़ फतेहगढ़, गिरीश पाल सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक चंदौसी, सुमित कुमार को रजपुरा से चौकी प्रभारी का कस्बा गुन्नौर, राकेश सिंह को रजपुरा से चौकी प्रभारी हरि बाबा बांध धाम, रोशन सिंह को हरि बाबा बंध धाम से टीसीएल चौकी प्रभारी, रामकुमार सिंह को ब्रह्म बाजार चंदौसी से चौकी प्रभारी रजपुरा, सत्यपाल सिंह नरौली देहात से देवरा भूरा रजपुरा, अमरेंद्र कुमार चौहान को बहजोई से थाना रजपुरा, सतीश कुमार को रजपुरा से चौकी प्रभारी ज़िजौडा डांडा, सुधीर कुमार को संभल से चौकी प्रभारी बैरपुर थाना जुनावई, कुलबीर सिंह को रजपुरा से चौकी प्रभारी काशीपुर जुनावई, वसंत कुमार को नखासा से चौकी प्रभारी भोजपुर गुन्नौर, आकाश को बनिया ठेर से चौकी प्रभारी भवन बहजोई।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: साथ में थे पांच लोग, धक्का आया और फिर कोई नहीं मिला... भगदड़ के चश्मदीदों ने बताया आंखों देखा हाल
राम विनय को धनारी से चौकी प्रभारी लहरावन बहजोई, राजेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी डीएसएम रजपुरा से बहापुर पट्टी बहजोई, कुसुम लता शर्मा को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी दिनोरा थाना धनारी, बसंत यादव को चौकी प्रभारी भोलेश्वर नखासा से चौकी प्रभारी भकरौली थाना धनारी, राजवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी चंदौसी सीमा सिंह को एचौड़ा कंबोह से ब्रह्म बाजार चंदौसी, रईस अहमद को चौकी प्रभारी सौधन थाना कैला देवी, मोहम्मद वाजिद खान को गुन्नौर से न्यायालय सुरक्षा।
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में आंबेडकर प्रतिमा हटाने पर बवाल, उपद्रव के बाद गांव में पसरा सन्नाटा; डर के चलते किसी ने नहीं खोला दरवाजा
बृजेश सिंह को थाना असमोली से यूपी 112, प्रमोद कुमार मान को उपनिरीक्षक यातायात से प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात, संजय कुमार को चौकी प्रभारी कलक्ट्रेट से चौकी प्रभारी नरौली देहात बनिया ठेर, सतेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी सौधन कैला देवी से चौकी प्रभारी घंटाघर थाना चंदौसी में तैनात किया गया है। यह सभी स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक ने डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से ई आफिस के जरिए किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।