Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Transfer In UP: राज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल, 26 सहायक आयुक्त के ट्रांसफर; कई संबद्ध अधिकारियों को भी मिली तैनाती

    राज्य कर विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 26 सहायक आयुक्तों के तबादले हुए हैं तो कई संबद्ध और स्थानांतरित चल रहे सहायक आयुक्तों को भी नई तैनाती मिली है। प्रवीण सिंह को नोएडा से ही वहां के टैक्स ऑडिट विभाग में तैनाती दी गई है। वहीं सुनील कुमार यादव को लखनऊ से झांसी भेजा है और केदारनाथ को आगरा में ही सचल दल में।

    By Shobhit Srivastava Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 29 Jan 2025 12:21 PM (IST)
    Hero Image
    UP News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने राज्य कर विभाग के 26 सहायक आयुक्त के स्थानांतरण मंगलवार देर रात कर दिए। कई संबद्ध और स्थानांतरित चल रहे सहायक आयुक्तों को भी नई तैनाती मिली है।

    बलिया के स्थानांतरणाधीन सहायक आयुक्त अमित त्यागी को फर्रुखाबाद सचल दल इकाई, गाजियाबाद सर्वोच्च न्यायालय कार्य में तैनात विकास विक्रम सिंह को भरथना, राज्य कर मुख्यालय में तैनात प्रवीण वर्मा को बिजनौर, समीर कुमार श्रीवास्तव को मुजफ्फरनगर से हाथरस भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवीण सिंह को नोएडा से ही वहां के टैक्स ऑडिट विभाग में तैनाती दी गई है। इसी तरह सुनील कुमार यादव को लखनऊ से झांसी, केदारनाथ को आगरा में ही सचल दल, मोहम्मद अलीमुद्दीन को आगरा से वाराणसी, स्मिता श्रीवास्तव को आगरा से लखनऊ,विवेक राज को गाजियाबाद सचल दल से कानपुर में टैक्स ऑडिट, अनूप कुमार सिंह को राज्य मुख्यालय लखनऊ से वाराणसी भेजा गया है।

    गोरखपुर से आशुतोष मिश्रा का तबादला

    आशुतोष मिश्रा को गोरखपुर से लखनऊ, देवेन्द्र कुमार प्रथम को राज्य कर मुख्यालय लखनऊ से वाराणसी, तारा चंद्र को नोएडा से बांदा, रोशन लाल को उनके जोन गोरखपुर में ही तैनाती मिली है। इसके अलावा कोमल छाबड़ा को अयोध्या से मथुरा, अभिजीत गुप्ता को मथुरा से हरदोई, शिवानी अग्रवाल को नोएडा से कानपुर,रवि मिश्रा को हाथरस से कानपुर।

    ये भी पढ़ेंः संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने किया बड़ा फेरबदल, सत्यव्रत चौकी के प्रभारी बने आशीष कुमार तोमर; कई दारोगा भी बदले

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: बुजुर्ग मां को महाकुंभ में स्नान की इच्छा, बेटा बना ‘नंदी’, 780 KM कंधे से खीचेगा बुग्गी

    रुचि यादव प्रथम को कानपुर से आगरा 

    संतोष कुमार द्वितीय को फतेहपुर से कानपुर, रुचि यादव प्रथम को कानपुर से आगरा, प्रवीण कुमार गुप्ता को कानपुर से लखनऊ,हरेंद्र प्रताप सिंह को मथुरा से लखनऊ, अभिनव सोनी को अयोध्या से बिजनौर, चंद्र शेखर सिंह द्वितीय को सीतापुर से लखनऊ, अमित कुमार सिंह प्रथम को गाजियाबाद से गजरौला स्थानांतरित किया गया है।

    राजभवन में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी सात से

    राजभवन प्रांगण में सात फरवरी से तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। आठ फरवरी को पोटैटो बायर सेलर मीट होगी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण के निदेशक डा. विजय बहादुर द्विवेदी ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 30 जनवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लखनऊ शहर में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यानों, गृहवाटिकाओं, राजकीय कार्यालय-संस्थानों, शिक्षा संस्थाओं, प्राचीन ऐतिहासिक स्थल के उद्यानों, पार्काें आदि का आनलाइन पंजीकरण www.upflowershowlko.com पर किया जा रहा है। अधिक जानकारी के कार्यालय अधीक्षक राजकीय उद्यान से फोन संख्या 0522-2975506 पर संपर्क कर सकते है।