Unique Holi In UP: यूपी के इस शहर में अनोखी जूता मार होली, भैंसागाड़ी पर निकले लाट साहब पर झाडू और जूते बरसाए, जुड़ा है विदेशी कनेक्शन
Shahjahanpur Holi News शाहजहांपुर में जूते-चप्पलों की बौछार के बीच निकली लाट साहब की सवारी। चौक कोतवाली से बड़े तथा सरायकाइयां से छोटे लाट साहब के निकाले गए जुलूस। जुलूस को संपन्न कराने के लिए पीएसी और आरएएफ की टीम बुलाई गई थी। शहर में लाटसाहब के जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न होने के साथ ही अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। होली पर जिले में विभिन्न स्थानों से लाट साहब के जुलूस निकाले गए। लोगों ने जगह-जगह जूते, चप्पल व झाड़ू मारकर स्वागत किया। शहर में बड़े लाट साहब का जुलूस चौक क्षेत्र से शुरू हुआ।
चौकसी स्थित फूलमती मंदिर में दर्शन कराने के बाद लाट साहब बने व्यक्ति को भैंसागाड़ी पर बैठाया गया। इसके बाद काेतवाली ले जाया गया। जहां कोतवाल ने लाट साहब को सलामी दी। इसके बाद लाट साहब को पूरे झाड़ू व जूते, चप्पल मारते हुए शहर में घुमाया गया। जिस मार्ग से जुलूस निकला लोगों ने भी रंग के साथ चप्पले व जूतों की बौछार कर दी। पूरे शहर में घुमाने के बाद पटी गली में दोपहर बाद जुलूस का समापन हुआ।
कड़ी रही सुरक्षा
लाट साहब के जुलूस की सुरक्ष के लिए जोन के पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी व आरएफ भी बुलाई गई थी। शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निपटने के साथ ही अधिकाारियों ने राहत की सांस ली।
ये है पीछे की कहानी
लाट साहब का जुलूस निकालने की पीछे मुख्य वजह यहां के लोग ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते है। जहां ब्रिटिश सरकार केे गर्वनर के प्रतीक के रूप में लाट साहब को बनाया जाता है। जिस पर लोग झाडू जूते चप्पल की बरसात करते हैं। लोग लाट साहब की जय का नारा भी लगाते हैं। जुलूस भैसा गाड़ी पर निकाला जाता है।
अन्य स्थानों पर भी निकले जुलूस
रोजा, कांट, तिलहर समेत जिले में 23 अन्य स्थानों से भी जुलूस निकाले गए। जिनमें बड़ी संख्या में हुरियारे शामिल रहे। सीसीटीवी के अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।