Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra Accident News: तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर, होली मिलन में जा रहे स्कूटी सवार दंपती को रौंदा, पति की मौत के बाद हंगामा

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 08:44 PM (IST)

    Agra Accident News In Hindi Today लोहामंडी के रत्नमुनि इंटर कालेज के सामने की घटना।दुर्घटना के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। पति की मौत और पत्नी घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जब शव बस्ती में पहुंचा तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

    Hero Image
    Agra News: आगरा में सड़क हादसे में एक की मौत।

    जागरण संवाददाता, आगरा। लोहामंडी चौराहे के पास रत्नमुनि इंटर कालेज के सामने सोमवार काे कार ने स्कूटर सवार दंपती की चपेट में ले लिया। दुर्घटना में पति योगेश की मृत्यु हो गई और पत्नी घायल हाे गईं।

    बाग नानकचंद शाहगंज के रहने वाले दंपती परिचित से होली मिलने जा रहे थे। रत्नमुनि इंटर कालेज के सामने ई-रिक्शा को ओवरटेक करते समय कार ने दोनों को चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर भाग। कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल पत्नी की हालत खतरे से बाहर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव बस्ती में पहुंचा तो लोगों में आक्रोश

    पोस्टमार्टम के बाद योगेश को शव का शव बस्ती में पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने शव को नगला छउआ और बाग नानक चंद मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। मरने वाले के स्वजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

    मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने भीड़ को समझाकर जाम को खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने शव हटाने से मना कर दिया। जानकारी होने पर एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार नंबर के आधार पर आरोपित चालक का पता लगा उसे गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। अधिकारी भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः Agra News: होली के हुडदंग में पथराव कर युवक की हत्या से फैली सनसनी, सगे भाइयाें पर एक दर्जन युवकों ने बोला हमला

    बाइकों की भिड़ंत में युवक की मृत्यु

    मलपुरा में होली के खेलकर घर लौटते युवकों की बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार की मृत्यु हो गई। घटना दोपहर दो बजे की है। ताजगंज के रहने वाले कुंवरपाल होली खेलकर बाइक से घर आ रहे थे। मलपुरा में नहर पर सामने से आती बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कुंवरपाल की म़ृत्यु हो गई। दूसरी बाइक पर सवार मलपुरा निवासी राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    ये भी पढ़ेंः Road Accident: कार-बोलेरो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में दंपती सहित तीन की मौत, गमी से लौट रहा था परिवार, 13 लोग घायल

    comedy show banner
    comedy show banner