Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: कार-बोलेरो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में दंपती सहित तीन की मौत, गमी से लौट रहा था परिवार, 13 लोग घायल

    Updated: Mon, 25 Mar 2024 08:10 PM (IST)

    Sambhal Road Accident News सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। बोलेरो और अर्टिगा कार की टक्कर में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक पति पत्नी और कार ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।

    Hero Image
    संभल: सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन की मृत्यु

    जागरण टीम, रजपुरा (संभल)। रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां-रहरा मार्ग पर स्थित गांव सिरसा के समीप सोमवार दो कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। एक कार में सवार चालक व सहित दंपती की मृत्यु हो गई। हादसे में दोनों कार सवार 13 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरोहा जनपद के गांव चन्दनपुर निवासी मुकेश 28 वर्ष पुत्र रामनिवास अपनी पत्नी व चार बच्चों को साथ लेकर अपनी ससुराल, थाना क्षेत्र के गांव लहरा रातू आए थे। यहां गमी में शामिल होने आए थे। अर्टिगा कार से वह इस कार्यक्रम के बाद वापस अपने गांव चन्दनपुर लौट रहे थे। जैसे ही कार सवार गवां रहरा मार्ग पर स्थित सिरसा गांव के समीप एसआर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।

    तीन की मौके पर ही मौत

    हादसे में अर्टिगा सवार मुकेश व उनकी पत्नी सुनीता, चालक सोनू पुत्र नन्नू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। चार बच्चे आंचल, विवेक, संजना, शोभित के साथ ही बोलेरो सवार मनोज, ध्रुव ,बोबी, रामरहीश, जोगेंद्र ,गजेंद्र ,बबलू सिंह ,लालू, रवि घायल हो गए।

    Read Also: हर चुनाव में घटता गया सदल प्रसाद की हार का अंतर, क्या इस बार बन पाएंगे सांसद? समझें बांसगांव लोकसभा सीट का गणित

    ग्रामीणों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने अर्टिगा कार में फंसे शव बाहर निकाला। थाना प्रभारी अमरपाल ने कहा कि घायलों को सीएचसी से रेफर किया गया है। 

    Read Also: झारखंड में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले BJP सांसद का कटा पत्ता, हैट्रिक लगाने वाले पर खेला दांव; क्या है संकेत

    comedy show banner
    comedy show banner