Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, दादी-नानी ने 3 दिन की बच्ची को जिंदा दफनाया; पुलिस ने बचाया

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:38 AM (IST)

    Shahjahanpur Crime दादी और नानी ने मिलकर तीन दिन की नवजात बच्ची को जिंदा दफन कर दिया। बच्ची की मां को दूसरी बेटी होने और होंठ कटे होने को लेकर ताने दिए जा रहे थे। एक सतर्क कर्मचारी की नजर पड़ने से बच्ची को समय रहते बचा लिया गया। पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर काउंसलिंग की और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। मां जन्म देती है मगर, आरंभिक परवरिश तो दादी-नानी के अनुभवी हाथों से ही मिलती है। अफसोस, तीन दिन की इस बिटिया को दादी और नानी ने ही जिंदा दफन कर दिया। उसकी मां को ताने दिए कि दूसरी लड़की पैदा कर दी अब इसे कौन पालेगा, इसका होंठ कटा होने से भविष्य क्या होगा...? बेबस मां दबाव में आकर चुप हो गई और दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने उस बच्ची से पीछा छुड़ाने के लिए पाप कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गनीमत रही कि समय रहते कर्मचारी की निगाह पड़ गई, इसलिए बच्ची को सकुशल गड्ढे से निकाल लिया गया। सोमवार शाम को पुलिस ने दोनों महिलाओं को बुलाकर काउंसलिंग की।

    शहर में रहने वाले मजदूर की पत्नी ने शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में बेटी को जन्म दिया था। इस पर सास ताने देने लगी कि चार वर्षीय बड़ी बेटी पहले से है, अब दूसरी बेटी को कैसे पालेंगे। अगले दिन महिला की मां देखने आई तो उसने भी चिंता जताई कि नवजात का होंठ कटा है, उसका जीवन कैसे कटेगा।

    थैले में ले जाकर गड्ढा में दबाया

    पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर को दादी और नानी ने बच्ची को थैले में रखा और अजीजगंज स्थित नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय के पास पहुंच गईं। वहां खन्नौत नदी किनारे रेत में गड्ढा कर बच्ची को दफन कर लौट गईं। इस बीच कर्मचारी प्रभाकर की निगाह पड़ चुकी थी, इसलिए उन्होंने थाने सूचना कर दी।

    चाइल्डलाइन टीम ने की काउंसलिंग

    पुलिसकर्मी तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, वहां बच्ची की मां और दादी, नानी की पहचान लिया गया। बच्ची के पिता को भी बुलाया गया, उन्हें बच्ची को दफनाए जाने की सूचना नहीं थी। बाद में चाइल्डलाइन टीम ने सभी की काउंसिलिंग की। बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया, उसकी हालत सामान्य है। देर शाम महिला को लेकर उसकी सास व मां घर चली गई। पिता अस्पताल में देखरेख के लिए रुके थे।

    जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि बच्ची को स्वजन साथ रखने के लिए तैयार हो गए हैं, लेकिन पहले उसको बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। वहां से ही निर्णय होगा।

    हो सकती प्राथमिकी दर्ज

    कानून के जानकार बताते हैं कि यह कृत्य हत्या के प्रयास होने के कारण प्राथमिकी भी दर्ज हो सकती है। इस पर बाल कल्याण समिति निर्णय लेगी। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची को समय रहते बचा लिया गया। यदि तहरीर आई तो कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः अमरोहा में भी स्लीपिंग माडयूल तैयार करने में कामयाब रहा था सैफुल्ला, यहां के मदरसे में पढ़ा था अबु हमजा

    ये भी पढ़ेंः करणी सेना के युवकों से थर्ड डिग्री पर हटाए चौकी प्रभारी, ओकेंद्र राणा बोले- 'दारोगा को बर्खास्त कराकर दम लेंगे'