Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करणी सेना के युवकों से थर्ड डिग्री पर हटाए चौकी प्रभारी, ओकेंद्र राणा बोले- 'दारोगा को बर्खास्त कराकर दम लेंगे'

    Updated: Tue, 20 May 2025 09:54 AM (IST)

    आगरा के नौफरी गांव में करणी सेना के युवकों की गिरफ्तारी और पिटाई के मामले में एकता चौकी प्रभारी को हटा दिया गया है। क्षत्रिय करणी सेना युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा कि दारोगा को बर्खास्त कराकर ही दम लेंगे। पुलिस अधिकारी चौकी प्रभारी को छुट्टी पर जाना बता रहे हैं। महाराणा प्रताप जयंती पर बोर्ड लगाने के कारण पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    Agra News: गांव में फिर लगाया गया महाराणा प्रताप का बोर्ड

    जागरण संवाददाता, आगरा। नौफरी गांव से युवकों की गिरफ्तारी और पिटाई के मामले में घिरे एकता चौकी प्रभारी को हटा दिया गया है। थाना हरीपर्वत के देहली गेट चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार को एकता चौकी प्रभारी बनाया गया है। एकता चौकी प्रभारी को हटाए जाने के बाद क्षत्रिय करणी सेना युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा है कि बर्खास्त कराकर ही दम लेंगे। वहीं, पुलिस अधिकारी चौकी प्रभारी को हटाए जाने की वजह छुट्टी पर जाना बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजगंज के नौफरी गांव में महाराणा प्रताप जयंती पर बुधवार को क्षत्रिय करणी सेना युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने महाराणा प्रताप का नाम लिखे बोर्ड का अनावरण किया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अनुमति न होने की बात कहते हुए कार्यक्रम को रुकवाया और लाठी भांजते हुए 11 युवकों को गिरफ्तार किया था। युवकों ने एकता चौकी पर जेल भेजने से पहले निर्मम तरीके से पीटे जाने का आरोप लगाया था। मामले में घिरे चौकी इंचार्ज नीलेश शर्मा पर कार्रवाई की मांग की गई थी।

    एकता चौकी से नीलेश शर्मा को हटाया, अभिषेक कुमार को कमान

    रविवार को पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद एकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा को हटा दिया गया। उनके स्थान पर थाना हरीपर्वत के देहली गेट चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार को एकता चौकी का प्रसार सौंपा गया है। चौकी प्रभारी को हटाए जाने के बाद ओकेंद्र राणा ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट की। इसमें लिखा है कि छुट्टी का बहाना लेकर घर भागने से पीछा नहीं छूटेगा। बर्खास्त कराकर दम लेंगे, बेकसूर साथियों के साथ बर्बरता का हिसाब बाकी है।

    डीसीपी सिटी ने कहा, छुट्टी पर हैं एकता चौकी प्रभारी

    ओकेंद्र ने कहा, कि कानून को अपने हाथ की कठपुतली समझने वालो तुम भूल जाते हो तुम्हें शपथ जनता की सेवा के लिए दिलाई जाती है, उत्पीड़न के लिए नहीं। न्यायालय और अधिकारियों पर भरोसा है। वहीं, डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि एकता चौकी प्रभारी छुट्टी पर हैं। इस कारण एसआई अभिषेक कुमार को तैनाती दी गई है।

    गांव में फिर लगाया गया महाराणा प्रताप का बोर्ड 

    ताजगंज के नौफरी गांव में महाराणा प्रताप को बोर्ड एक बार फिर लगाया गया है। सोमवार को विधिवत बोर्ड का अनावरण किया गया। साथ ही, बुधवार को बोर्ड के अनावरण कार्यक्रम के दौरान युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की निंदा की गई। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर बुधवार को नौफरी गांव में "राजपूतों के गढ़ नौफरी गांव में स्वागत है" लिखे बोर्ड का अनावरण क्षत्रिय करणी सेना युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने किया था। बोर्ड पर महाराणा प्रताप का चित्र बना हुआ था। अनुमति न होने की बात कहते हुए इस बोर्ड को पुलिसकर्मियों ने उखाड़ दिया था।

    युवकों को गिरफ्तार भांजी थीं लाठियां

    लाठियां भांजते हुए 11 युवकों को गिरफ्तार किया था। सोमवार को गांव में इसी तरह का दूसरा बोर्ड लगाकर उसका अनावरण किया गया। इस दौरान विचार गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। इस दौरान बुधवार को पुलिस द्वारा युवकों गिरफ्तार करने और मारपीट करने की घटना की निंदा की गई। इसके बाद क्षत्रिय समाज के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस आयुक्त से मिला। एकता चौकी इंचार्ज को हटाए जाने की प्रशंसा की गई। 

    ये भी पढ़ेंः ISI एजेंट शहजाद की पत्नी भी गई थी पाकिस्तान, पति को निर्दोष बताकर बोली- 'वहां रहते हैं रिश्तेदार'

    ये भी पढ़ेंः स्विफ्ट कार की चेकिंग में दंग रह गए सभी, डेढ़ करोड़ के पुराने नोटों संग पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार