मेडिकल हब बनेगा शाहजहांपुर, जल्द शुरू होगा मंडल का पहला आधुनिक नर्सिंग कॉलेज, शिक्षा और इलाज का नया संगम
शाहजहांपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हो रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंडल का पहला आधुनिक नर्सिंग कॉलेज जल्द शुरू होगा, जिसकी 70% क्रिटिकल केय ...और पढ़ें

निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। नव वर्ष बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात लेकर आ रहा है। इस वर्ष नर्सिंग की पढ़ाई अपने भवन के नीचे होगी। अब गंभीर मरीजों को उपचार के लिए लखनऊ, बरेली या दिल्ली ले जाने की जरूरत नहीं होगी। राजकीय मेडिकल कालेज में ही 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट का 30 प्रतिशत शेष काम रह गया है। पूरा होते ही संचालन शुरू हो जाएगा।
इसी तरह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, 40 बेड की इमरजेंसी समेत कई अन्य स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलना शुरू हो जाएंगी। चिकित्सा क्षेत्र में जिले की तस्वीर तेजी से बदल रही है। मेडिकल कालेज बनने के बाद मंडल के पहले नर्सिंग कालेज की सौगात भी जिले को मिली। वर्ष 2023 में 60 सीटों पर नर्सिंग की पढ़ाई मेडिकल कालेज परिसर में शुरू करा दी गई थी।
इसके बाद 16 करोड़ की लागत से नर्सिंग कालेज का निर्माण कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने शुरू कर दिया था। करीब दो माह में यह निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नर्सिंग की पढ़ाई भी वहीं शुरू करा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पुराने ड्रग वेयर हाउस को तोड़कर वर्ष 2024-25 में 16 करोड़ छह लाख की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के जरिये शुरू कराया गया था।
करीब 70 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। जबकि शेष कार्य के लिए आठ करोड़ छह लाख रुपये की जरूरत है। यह बजट मिलते ही करीब तीन माह के अंदर शतप्रतिशत काम पूरा कराकर इसका संचालन होने का दावा किया जा रहा है। यानी नये वर्ष पर सर्जरी, गर्भवती महिला के गंभीर होने की स्थिति में डिलीवरी टेबल, बेड, वेंटीलेटर बेड, डायलिसिस बेड आदि की सुविधा इसी यूनिट में मिलना शुरू हो जाएगी।
40 बेड की तैयार हो रही इमरजेंसी
मेडिकल कालेज में विस्तारीकरण का काम भी चल रहा है। इसमें 3.8 करोड़ की लागत से 40 बेड की इमरजेंसी तैयार की जा रही है। ताकि गंभीर मरीजों को बिना देर किए बेहतर उपचार मिल सके। यह काम भी नये वर्ष में पूरा हो जाएगा।
100 बेड के अस्पताल का पूरा हो सकता है निर्माण
निर्माणाधीन 100 बेड के अस्पताल के लिए 14.52 करोड़ रुपये की और जरूरत है। प्रमुख सचिव ने बीते दिनों निरीक्षण कर जल्द बजट स्वीकृत कराने का भरोसा दिया था। प्राचार्य ने भी अपने स्तर से बजट की मांग को लेकर पत्राचार किया है। यानी सबकुछ ठीक रहा तो तीन वर्ष से बंद इस निर्माण कार्य के लिए भी नये वर्ष में बजट मिलने की पूरी उम्मीद है। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी।
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नव वर्ष में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो जाएंगी। नर्सिंग कालेज का संचालन से लेकर क्रिटिकल केयर यूनिट समेत तमाम निर्माण कार्य जल्द पूरे हो जाएंगे। इसी तरह दवा काउंटर बढ़ाने से लेकर कई और कार्य भी प्रस्तावित हैं, जिन पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।
- डा. राजेश कुमार, प्राचार्य मेडिकल कालेज
यह भी पढ़ें- Good Bye 2025: मुरादाबाद को मिलीं 10 बड़ी सौगातें, लेकिन एक 'अधूरी हसरत' अब भी बाकी!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।