Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉर्च्यूनर न मिलने पर पंचायत में दिया तलाक, 2024 में हुआ था निकाह; पत्नी दर्ज कराई FIR

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    शाहजहांपुर में एक महिला ने पति पर दहेज में फॉर्च्यूनर की मांग पूरी न होने पर पंचायत में तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार शादी के समय से ही ससुराल वाले फॉर्च्यूनर की मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित किया गया। महिला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है जिसकी जांच चल रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। फॉर्च्यूनर न देने पर एक युवक ने पंचायत में पत्नी को तलाक दे दिया। एसपी के निर्देश पर महिला थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई। सदर क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी महिला ने कहा कि 16 नवंबर 2024 को उसका निकाह हुआ था। निकाह में ससुराल वाले फार्च्यूनर की मांग कर रहे थे। तब रिश्तेदारों के समझाने पर निकाह करवा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि इसके बाद पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। दूसरी युवती के साथ भी पति के नजदीकी संबंध है। जिसका विरोध करने पर उसके साथ आये दिन मारपीट की जा रही थी। मायके वालों को जब इसके बारे में बताया तो उन्होंने पति को कई बार नकद रुपये भी दिए थे लेकिन उसके बाद भी फार्च्यूनर की मांग कर रहा था।

    एसपी के निर्देश पर महिला थाने में महिला ने पंजीकृत कराई प्राथमिकी

    चार मई को रिश्तेदारों को बुलाकर जब पंचायत हुई तो पति ने उसे तलाक दे दिया। कहा जब तक उसकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक घर में नहीं घुसने देगा। एसपी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जिसके बाद महिला थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। सख्त कानून होने के बाद भी जिले में तीन तलाक के मामलों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। दहेज की मांग पूरी न होने पर गत दो वर्षों में 15 से अधिक महिलाओं को तीन तलाक कहकर घर से निकाला जा चुका है।

    केस वन

    सदर क्षेत्र की एक महिला ने एक मार्च को प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। महिला ने देवर पर दुष्कर्म के प्रयास करने का भी आरोप लगाया। विरोध करने पर पति ने तलाक देकर घर से निकाल दिया था।

    केस दो

    19 अक्टूबर को मीरानपुर कटरा निवासी महिला को पति ने अवैध संबंधों के शक में पिटाई करते हुए तलाक देकर घर से निकाल दिया।

    केस तीन

    आठ अगस्त को सदर क्षेत्र के महमंद जंगला निवासी महिला ने प्राथमिकी पंजीकृत कराई। कहा दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर 23 जुलाई को उसे तलाक दे दिया।

    केस चार

    निगोही के नगर निवासी महिला को 20 अप्रैल 2024 को दहेज में कार न मिलने पर तलाक दे दिया था। इसके बाद पिटाई कर घर से निकाल दिया था। 24 अप्रैल को प्राथमिकी पंजीकृत की गई थी। मने आया है।

    ये भी पढ़ेंः 'पहले गोरे अंग्रेजों से परेशान थे, अब काले कर रहे किसानों को बेहाल'; भाजपा विधायक ने ऊर्जा निगम के खिलाफ दिया धरना

    ये भी पढ़ेंः UP Crime News: बरेली में ड्रोन चोर समझकर भीड़ ने की युवती की पिटाई, हाथ-पैर बांधे, बाल पकड़कर खींचा