शाहजहांपुर में कोहरे के कारण हादसा, नेपाल से चंडीगढ़ जा रही बस ईंटों से भरी ट्रॉली से टकराई; 16 यात्री घायल
शाहजहांपुर में कोहरे के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें नेपाल से चंडीगढ़ जा रही एक बस सड़क किनारे खड़ी ईंटों से भरी ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 16 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। नेपाल से चंडीगढ़ जा रही बस कोहरे में सड़क किनारे खड़ी ईंटों से भरी ट्रॉली से टकरा गई। जिससे बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार देर रात नेपाल के कृष्णानगर बढ़नी बॉर्डर से एक बस यात्रियों को लेकर चंडीगढ़ जा रही थी।
सोमवार सुबह बस खुटार पहुंची तो हाईवे पर तिकुनिया तिराहे के पास सड़क किनारे खड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में बस टकरा गई। बताया जा रहा चालक खोखे पर गुटखा की पुड़िया लेने चला गया था। कोहरा अधिक होने की वजह से बस पीछे से टकरा गई।
सभी घायल नेपाल के रहने वाले
जिससे बस में सवार सुभाष की पत्नी सीता देवी, बहन सविता उसका तीन वर्ष का बेटा सुशील, शोभबहादुर, मोहन,पवित्रा,दीपक कुमार, पूरन, अनूप समेत 16 यात्री घायल हो गए। सभी नेपाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
प्रभारी निरीक्षक आरके रावत ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है घायल यात्री खतरे से बाहर हैं।
हादसे के बाद खड़ी ऑल्टो कार।
ऑल्टो कार की टक्कर से बाइक सवार युवक पुल के नीचे गिरा,भाभी भी घायल
लखनऊ−दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटसालिया ओवर ब्रिज पर ऑल्टो कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पुल के नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार की सुबह जमुही गांव निवासी अमरेंद्र सिंह अपनी भाभी ऋतु को रेलवे स्टेशन शाहजहांपुर छोड़ने जा रहे थे। अरवेंद्र जब असालिया ओवर ब्रिज की ढलान पर थे उसी समय लखनऊ की ओर से रही ऑल्टो गाड़ी ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।
कार की टक्कर से बाइक सवार उछलकर पुल पर गिरे
ऑल्टो कार की टक्कर से बाइक चालक उछल कर पुल के गिर गए। बाइक पर बैठी ऋतु भंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं कार पुल की बाउंड्रीबाल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक अपनी कार और साथ में बैठी युवती को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया एंबुलेंस से कार में बैठी युवती के साथ अरवेंद्र और ऋतु को इलाज के लिए बरेली मोड़ स्थिति मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस टीम घायलों को भर्ती कराने में व्यस्त हो गई।मौका देखकर कार सवार युवती मेडिकल कॉलेज से फरार हो गई। कार में नंबर से आरोपितों की पहचान की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।