Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देह व्यापार कराना चाहता है पति, कहता है दूसरों से संबंध बनाओ...' पत्नी के आरोपों से बरेली पुलिस भी हैरान

    Bareilly News पत्नी का आरोप से सभी हैरान है उसका कहना है कि पति उसे दूसरे लोगों से संबंध बनाने को प्रताड़ित करता है। आरोप है विरोध करने पर बेल्ट से पीटता है। वहीं पति के दोस्त भी उस पर गलत नजर रखते हैं। 27 दिसंबर को पति और उसके दोस्तों ने किया गलत काम करने का प्रयास किया था। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:42 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददता, बरेली। एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना हैं कि उनका पति उनसे देह व्यापार कराता है अगर वह विरोध करें तो पति बेल्ट से पीटता है। मामले में इज्जतनगर पुलिस ने आरोपित पति समेत उसके दोस्तों के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इज्ज्तनगर क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनका निकाह इज्जतनगर क्षेत्र में ही एक युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति का व्यवहार बदला और उसने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि, आरोपित पति ने महिला को देह व्यापार में उतार दिया। प्रताड़ित करने के लिए वह दूसरे लोगों से संबंध बनाने को मजबूर करता है। अगर मना कर दो तो उसका पति बेल्ट से पीटता है।

    दोस्तों ने की गलत काम करने की कोशिश

    आरोप है कि 27 दिसंबर को आरोपित महिला का पति और उसके तीन दोस्तों ने गलत काम करने का प्रयास किया तो महिला ने विरोध कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने महिला को खचेड़ कर पीटा और गालियां देते हुए घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस प्राथमिकी लिख ली है। आरोपितों की तलाश जारी है।

    जीजा के घर से साली प्रेमी संग फरार

    जीजा के घर से 20 हजार रुपये नकद और जेवर लेकर साली प्रेमी संग फरार हो गई। टनकपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों को जीजा ने देखा तो आवाज लगाई। मगर वह वहां से भी भाग गए। जीजा के शिकायती पत्र पर सुभाष नगर पुलिस ने साली को लेकर भागने वाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है। सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को बताया कि उनका विवाह वर्ष 2007 में हुआ था। शादी से पहले ही उनकी सास की मृत्यु हो चुकी थी और ससुर मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। इसलिए उनके साले और साली उन्हीं के साथ करीब 15 वर्षों से रहते हैं।

    सभी लोग गए थे पूर्णागिरी के दर्शन करने

    युवक का कहना हैं कि 31 दिसंबर को परिवार के सभी लोग पूर्णागिरी जाने को रवाना हुए। सभी स्टेशन पर पहुंच गए लेकिन उनकी साली घर के बाथरूम में रह गई। इस बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और ट्रेन चल पड़ी। जब देखा तो पता चला कि युवक की साली ट्रेन में थी ही नहीं। युवक की पत्नी ने अपने भाई को फोन किया तो उसने कहा कि वह एक लड़के प्रशांत के साथ बाइक से पूर्णागिरी को निकली है। क्योंकि ट्रेन छूट गई थी।

    ये भी पढ़ेंः UP School Holidays: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश की चेतावनी, 12वीं तक के स्कूलों में इस तारीख तक हुईं छुट्टियां

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच कोल्ड डे का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के आसार

    युवती को लड़के के साथ टहलते हुए देखा था

    कहा कि वह टनकपुर स्टेशन पर ही मिलेंगे। इसके बाद पूरा परिवार जब टनकपुर स्टेशन पर पहुंचा तो उन्होंने युवती को उसी लड़के साथ वहां टहलते हुए देखा। आवाज लगाई तो दोनों फरार हो गए। जब परिवार लौटकर आया तो देखा कि साली बक्से का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, झुमकी, टीका आदि जेवर लेकर फरार हो गई थी। जीजा के शिकायती पत्र के आधार पर सुभाष नगर पुलिस ने प्रशांत के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।