Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP: रेस्टोरेंट में नर्स की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या; आरोपी ने किया सुसाइड, Video में कहा- 'लड़की के साथ गलत हुआ, कर लेंगे आत्महत्या'

    Updated: Sat, 25 May 2024 08:15 AM (IST)

    Shahjahanpur Crime News Uptdate नर्स के हत्यारोपित का फंदे पर लटका मिला शव। शुक्रवार सुबह साले के मोबाइल पर भेजे थे वीडियो संदेश। निजी अस्पताल में काम ...और पढ़ें

    Shahjahanpur News: नर्स के हत्यारोपित का फंदे पर लटका मिला शव

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। पिज्जा रेस्टोरेंट में नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या के मुख्य आरोपित का शव शनिवार सुबह पूरनपुर में पेड़ पर लटका मिला। घटना के बाद से वह फरार था। शुक्रवार को उसने अपने साले के मोबाइल पर वीडियो संदेश भेजकर आत्महत्या करने की बात कही थी। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र निवासी युवती यहां शहर के अजीजगंज स्थित एक अस्पताल में नर्स थीं। गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे वह किला स्थित एक पिज्जा रेस्टोरेंट में अपने साथी के साथ गईं थीं। वहां बने कमरे के बाथरूम में देर शाम उनका शव मिला था।

    सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज थी

    नर्स के पिता ने बेटी के साथी पूरनपुर के पड़रिया गांव निवासी शुभम शुक्ला व कुछ अन्य पर बेटी को ब्लैकमेल करने, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की प्राथमिकी लिखाई थी।

    फरार चल रहे आरोपित ने शुक्रवार सुबह अपने साले पवन के मोबाइल पर पांच वीडियो संदेश भेजे थे, जिसमें उसने कहा था कि लड़की के साथ गलत हो गया। अब वह भी आत्महत्या कर लेगा। उसने गांव के बाहर खेत में शव लटका मिलने की बात कही थी। लोकेशन ट्रेस करके पुलिस मौके पर गई भी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। इसके बाद से तलाश जारी थी।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: नौतपा शुरू होते ही लू के लिए पांच दिन तक रेड अलर्ट, 12 से तीन बजे तक धूप में ना निकलने की सलाह

    एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि यहां से टीम भेजी जा रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि संदेश भेजने के बाद 24 घंटे आरोपित कहां रहा। 

    ये भी पढ़ेंः UP News: मथुरा में बेटियों का हाथ थामकर मां ने लगाई मौत की छलांग, रेलवे ट्रैक पर कर्मचारी नहीं भांप सके इरादा