Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: नौतपा शुरू होते ही लू के लिए पांच दिन तक रेड अलर्ट, 12 से तीन बजे तक धूप में ना निकलने की सलाह

    UP Weather News In Hindi नौतपा शुरू होते ही मौसम का मिजाज और तल्ख हो रहा है। दिन के साथ ही रात में भी तापमान बेहाल कर रहा है। रात गर्म होने से आम आदमी परेशान है। मौसम विभाग ने पांच दिन तक लू के लिए अलर्ट जारी किया है। दोपहर 12 से तीन बजे तक धूप में ना निकलने की सलाह दी है।

    By Ajay Dubey Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 25 May 2024 07:46 AM (IST)
    Hero Image
    Agra Weather: लू के लिए पांच दिन तक रेड अलर्ट, रात में भी राहत नहीं

    जागरण संवाददाता, आगरा। धूप और लू से लोगों का बुरा हाल है। शुक्रवार को दिन में लू चलने के साथ ही रात को भी गर्म हवा चली। 

    सुबह सात बजे से ही धूप तेज होती गई, सुबह 11 बजे के बाद लू चलने लगी। दोपहर में धूप में निकलना मुश्किल हो गया। न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर 12 बजे के बाद धूप तेज होने के साथ ही लू चलती रही। रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया है। दिन का तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

    एसएन की ओपीडी में त्रिपाल और कुर्सी लगाई

    गर्मी में एसएन की ओपीडी में पहुंच रहे मरीज परेशान हो रहे हैं। पर्चे की लाइन में तबीयत बिगड़ रही है। ओपीडी प्रभारी डा यतेंद्र चाहर ने बताया कि ओपीडी के रिसेप्शन काम्प्लेक्स के बाहर त्रिपाल लगा दिया गया है। अतिरिक्त कूलर लगाने के साथ ही कुर्सी भी लगाई गई हैं। जिससे मरीज और तीमारदारों को परेशानी ना हो। प्रभारी फार्मेसी रविंद्र सिंह राना ने बताया कि जिन मरीजों की तबीयत खराब है उनके पर्चे बनाने में प्राथमिकता दी जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: मथुरा में बेटियों का हाथ थामकर मां ने लगाई मौत की छलांग, रेलवे ट्रैक पर कर्मचारी नहीं भांप सके इरादा

    उल्टी और दस्त के मरीज बढ़े, पेट दर्द से परेशान

    गर्मी में उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में मरीज बढ़ने लगे हैं। इसके साथ ही पेट दर्द की समस्या हो रही है। एसएन के बाल रोग विभाग के अध्यक्ष डा नीरज यादव ने बताया कि बच्चों को धूप में ना निकलने दें, फास्ट फूड के साथ ही बाजार के खाद्य पदार्थ का सेवन ना कराएं। नीबू पानी, शिकंजी का सेवन कराएं।

    ये भी पढ़ेंः Haryana Lok Sabha Election Live Voting: हरियाणा की 10 लोकसभा व करनाल विधानसभा सीट पर वोटिंग शुरू, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने किया मतदान