Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर में चार बच्चों की हत्या के बाद प‍िता ने भी दी जान, मायके गई थी पत्नी

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 10:36 AM (IST)

    शाहजहांपुर में एक शख्‍स ने अपने चार बच्‍चों की हत्‍या के बाद आत्‍महत्‍या कर ली। घटना से गांव में सनसनी मच गई। एसपी समेत अन्य पुल‍िस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जिस तरह की परिस्थितियां हैं उससे साफ है कि राजीव ने ही बच्चों की हत्या करने के बाद अपनी जान दी है।

    Hero Image
    एसपी समेत अन्य पुल‍िस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक शख्‍स ने अपने चार बच्‍चों की हत्‍या के बाद आत्‍महत्‍या कर ली। घटना से गांव में सनसनी मच गई। एसपी समेत अन्य पुल‍िस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रोजा के मानपुर गांव की है। राजीव कुमार ने अपने चार बच्चों की बांका से गला काटकर हत्या कर दी। उसके बाद पंखे के कुंडे में साड़ी के फंदे से लटककर जान दे दी। राजीव की पत्नी एक दिन पहले ही मायके गई थी। सुबह पिता खेत से घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई।

    एक द‍िन पहले मायके गई थी बहू

    राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि उनकी बहू क्रांति एक दिन पहले अपने मायके बरेली फतेहगंज पूर्वी के करौली गांव गई थी। दोपहर दो बजे के बाद वह भी खेत पर गन्ने की बोआई कराने चले गए। गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे घर वापस आए तो मेन गेट बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कोई उत्तर नहीं आया तो दीवार फांदकर अंदर पहुंचे।

    सभी बच्‍चों की कटी हुई थी गर्दन

    कमरे में चारपाई पर उनकी पोती 12 वर्षीय कृति, नौ साल की सृष्टि, सात वर्षीय प्रगति व चौथे पांच वर्ष के रिषभ के शव पड़े थे। सभी की गर्दन कटी हुई थी। पास में ही बांका पड़ा था। कमरे में पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे से राजीव का शव लटका था।

    स‍िर में चोट लगने की वजह से तनाव में रहता था राजीव

    पृथ्वीराज ने बताया कि उनके बेटे के सिर में दो साल पहले चोट लग गई थी। उसके बाद से वह अक्सर मानसिक तनाव में आ जाता था। उसने ऐसी ही परिस्थिति में किसी बात पर नाराज होकर घटना को अंजाम दिया होगा।

    मृतक की पत्नी का इंतजार 

    एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। जिस तरह की परिस्थितियां हैं उससे साफ है कि राजीव ने ही बच्चों की हत्या करने के बाद अपनी जान दी है। मृतक की पत्नी के आने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद स्थिति साफ होगी।

    यह भी पढ़ें: Saurabh Murder: 'सब कुछ मुस्‍कान ने क‍िया...', जेल में म‍िलने पहुंचीं साह‍िल की नानी ने और क्‍या कहा?

    यह भी पढ़ें: गर्रा नदी में 18 घंटे बाद मिला शव, शाहजहांपुर में नहाते समय तीन बच्चे डूबे थे; दो की तलाश जारी