Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saurabh Murder: 'सब कुछ मुस्‍कान ने क‍िया...', जेल में म‍िलने पहुंचीं साह‍िल की नानी ने और क्‍या कहा?

    Meerut News मेरठ में सौरभ की हत्‍या करने वाले साहिल की नानी पुष्पा देवी चौधरी चरण सिंह कारागार पहुंचीं। अनुमति के बाद वह साहिल से मिलीं। आधा घंटे बाद बाहर आकर बताया कि साहिल ने कुछ नहीं किया जो किया मुस्कान ने किया। हालांकि साहिल ने गलती नहीं अति गलती की है। वहीं सौरभ की हत्या पर पुष्पा ने कहा... होइहि सोइ जो राम रचि राखा।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 27 Mar 2025 07:38 AM (IST)
    Hero Image
    जेल में सह‍िला से म‍िलने पहुंचीं उसकी नानी। - वीड‍ियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Saurabh Murder Case: सौरभ की बेरहमी से हत्या करने के आरोपित साहिल और मुस्कान से छह दिन तक जेल में कोई मिलने नहीं आया। सातवें दिन बुधवार को साहिल की नानी पुष्पा देवी चौधरी चरण सिंह कारागार पहुंचीं। अनुमति के बाद वह साहिल से मिलीं। आधा घंटे बाद बाहर आकर बताया कि साहिल ने कुछ नहीं किया, जो किया मुस्कान ने किया। हालांकि, साहिल ने गलती नहीं, अति गलती की है। वहीं, सौरभ की हत्या पर पुष्पा ने कहा... होइहि सोइ जो राम रचि राखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा देवी साहिल के पुश्तैनी मकान में उसके साथ भूतल पर रहती थी। प्रथम तल पर साहिल की अपनी रहस्यमयी दुनिया थी। पुष्पा के अनुसार, ऊपर क्या होता था, उसे नहीं पता... पर वह इतना जानती है कि साहिल तंत्र क्रिया नहीं करता था। वह केवल भोले बाबा को मानता था और उनका ही चित्र लगाता था। 17 साल पहले बेटी की मौत के बाद से पुष्पा साहिल के साथ ही थी।

    जेल में मुस्कान से मिलने के सवाल पर कहा कि मुस्कान से वह कभी नहीं मिली। ऐसे में जेल में उससे मिलने का कोई मतलब नहीं है। जो हुआ बेहद गलत हुआ, ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन जो हुआ, किसने किया, क्यों किया... इसे लेकर वह अभी भ्रम में हैं। उसके दो मामा पर तंत्र करने की बात गलत है। वह मर चुके हैं। दोनों ने कभी तंत्र मंत्र नहीं किया। दोनों को क्या सजा मिलनी चाहिए के सवाल पर पुष्पा ने कहा, यह अदालत व वकील तय करेंगे, मुझे इसका ज्ञान नहीं है। जेल में पुष्पा साहिल के लिए केले, नमकीन, बिस्कुट व उसके कपड़े बैग में लेकर गई। जेल में जाते समय व बाहर आने पर जब लोगों ने पुष्पा से बातचीत करने का प्रयास किया तो पहले तो वह भड़क गई, लेकिन बाद में बात की।

    साहिल ने कटवा लिए हैं बाल

    जेल में बंद साहिल ने बाल कटवाने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद उसके बाल कटवा दिए। वहीं, मुस्कान और साहिल से अभी जेल में कोई काम नहीं लिया जा रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के अनुसार, अभी दोनों को जेल में आए 10 दिन नहीं हुए हैं। इसके बाद दोनों की बैरक बदली जाएगी, फिर काम पर लेने का फैसला लिया जाएगा। वह जिस काम को कहेंगे, वह दिया जाएगा। हालांकि, अभी दोनों ने कोई इच्छा जाहिर नहीं की है। दोनों के अधिवक्ता मांगने का पत्र जिला विधिक प्राधिकरण को भेज दिया गया है। वहीं अधिवक्ता की नियुक्ति संबंधी फैसला होगा।

    दो दिन पहले मुलाइजा बैरक में बंदियों ने साहिल को जमकर पीटा था। उसे सुरक्षित रखना जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसलिए दो बंदी रक्षक के अलावा लंबरदार (सजायाफ्ता कैदी, जो सुरक्षा में जेल प्रशासन की मदद करते हैं) को भी लगाया गया है। मुस्कान को अन्य महिला बंदियों से अलग रखा गया है। दो महिला वॉर्डन को उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Saurabh Murder: प्रेग्‍नेंट है मुस्‍कान? जेल में बिगड़ी तबीयत तो डॉक्‍टरों ने कराया टेस्‍ट, सामने आया सच