Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saurabh Murder: प्रेग्‍नेंट है मुस्‍कान? जेल में बिगड़ी तबीयत तो डॉक्‍टरों ने कराया टेस्‍ट, सामने आया सच

    Meerut News जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल व मुस्कान दोनों नशे के बुरी तरह आदी है। साहिल सूखा यानि चरस व अन्य नशा जबकि मुस्कान इंजेक्शन से भी नशा लेती है। दोनों बुरी तरह शराब पीते हैं। जेल में नशा नहीं मिलने से दोनों की हालत बिगड़ी तो उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया है। दोनों को एक दूसरे से दूर रखा गया है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 24 Mar 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    पत‍ि सौरभ की हत्‍या करने वाली मुस्‍कान, उसका प्रेमी साह‍िल।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ के सौरभ हत्‍याकांड (Saurabh Murder Case) के आरोपी मुस्‍कान और उसका प्रेमी जेल में बंद हैं। जेल में साहिल मुस्कान की नशे के कारण बिगड़ती हालत को देखते हुए जेल प्रशासन ने उनका स्वास्थ जांच कराई। इस दौरान मुस्कान का प्रेगनेसी टेस्ट भी कराया गया। टेस्ट में मुस्कान का टेस्ट निगेटिव आया। नशे, डिप्रेशन व रात में नहीं सोने से मुस्कान की हालत खराब है। फिलहाल, डॉक्टर उसके स्वास्थ्य पर नजर बनाए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल व मुस्कान दोनों नशे के बुरी तरह आदी है। साहिल सूखा यानि चरस व अन्य नशा जबकि मुस्कान इंजेक्शन से भी नशा लेती है। दोनों बुरी तरह शराब पीते हैं। जेल में नशा नहीं मिलने से दोनों की हालत बिगड़ी तो उन्हें नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया है। दोनों को एक दूसरे से दूर रखा गया है।

    कानूनी सहायता की मांग

    बता दें, रविवार को बुरी तरह रोते बिलखते मुस्कान व सहमे साहिल जेल अधीक्षक के सामने मिले। उन्होंने कहा, मां-बाप नाराज है, कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है। उन्हें कानूनी सहायता दी जाए। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने तत्काल उनके प्रार्थना पत्र को जिला विधिक प्राधिकरण को भेज दिया है।

    जेल के नशा मुक्‍त‍ि केंद्र में कि‍या गया शि‍फ्ट

    जिस वहशियाना अंदाज में दोनों ने सौरभ को दर्दनाक मौत दी, उससे जेल के बंदी भी गुस्से में है। इसे देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें आम बंदियों से दूर रखा है। दोनों ही नशे के बुरी तरह आदी है। नशा मांगने पर उन्हें जेल के नशा मुक्ति केन्द्र में फिलहाल रखकर उपचार किया जा रहा है।

    र‍िमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुल‍िस

    जेल में साहिल मुस्कान को देखने को बंदियों में उत्सुकता भी है। जेल प्रशासन इसे लेकर सर्तक है। सोमवार को पुलिस साहिल व मुस्कान को रिमांड पर लेने को न्यायालय में प्रार्थना पत्र देगी।

    सौरभ हत्‍याकांड से पुल‍िस भी हैरान

    18 मार्च को सौरभ की हत्या का राजफाश हुआ। मुस्कान की मां-पिता ने खुद थाने जाकर बेटी की करतूत के बारे में ब्रह्मपुरी पुलिस को जानकारी दी थी। हतप्रभ पुलिस ने तत्काल दो टीम बनाकर साहिल को गिरफ्तार किया। दूसरी टीम ने जाकर मुस्कान के घर से वह ड्रम बरामद किया, जिसमें हत्या 3 मार्च को हत्या के बाद उसे सीमेंट से जमा दिया गया था।

    हत्‍या के बाद शि‍मला, मनाली और कसोल में की मौज-मस्‍ती

    4 मार्च को दोनों हत्या के बाद मौज मस्ती के लिए हिमाचल में शिमला, मनाली व कसोल में 13 दिन रहे। सौरभ का धड़ अलग था। हार-पंजे व गर्दन को कटर से बेरहमी से काट दिया गया था। दिल दहलाने वाली इस घटना को लेकर लोगों में खौफ व गुस्सा है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। जेल में दोनों अपने गुनाह की सजा भुगत रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:  Saurabh Murder: सह‍िल और मुस्‍कान को जेल में लगी ड्रग्‍स की तलब! कांपते हुए अधि‍कार‍ियों से कर दी नशे की मांग; फ‍िर...

    यह भी पढ़ें: सौरभ हत्‍याकांड: नशा उतरने के बाद दोनों खौफजदा, जेल में रोती-बिलखती मुस्‍कान की हालत खराब; सहमा दिखा साहिल