UP News: IAS रिंकू सिंह ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, अधिवक्ताओं से मांगी माफी; पढ़िए क्या था मामला
शाहजहांपुर में एसडीएम के रूप में तैनात आईएएस रिंकू सिंह की अधिवक्ताओं से नोकझोंक हो गई। अधिवक्ताओं को उठक बैठक लगवाने की चेतावनी देने पर वे नाराज हो गए। स्थिति को शांत करने के लिए रिंकू सिंह ने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और माफी मांगी। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र विवाद के बाद अधिवक्ताओं के धरने पर बैठने से माहौल तनावपूर्ण था।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। पुवायां तहसील में एसडीएम बनाकर भेजे गए आईएएस रिंकू सिंह की पहले ही दिन अधिवक्ताओं से नोकझोंक हो गई। उन्होंने अनुशासन तोड़ने या परिसर में गंदगी करने पर उठक-बैठक लगवाने के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी दी, तो अधिवक्ता नाराज हो गए।
जिस पर रिंकू सिंह स्वयं कान पकड़कर उठक-बैठक लगाने लगे, बोले अगर किसी को कुछ गलत लगा तो उसके लिए माफी मांगता हूूं।
शाहजहांपुर में आइएएस रिंकू सिंह ने अधिवक्ताओं के सामने लगाई उठक बैठक, कान पकड़ कर। तहसील में गंदगी की तो उठक बैठक लगवा देंगे... अधिवक्ताओं को यह चेतावनी देने वाले आइएएस रिंकू सिंह के विरुद्ध बार एसोसिएशन आंदोलित हो गया था। इस पर आइएएस ने खुद ही उठक बैठक कर माफी मांग ली। pic.twitter.com/LjMtnv30Te
— Shyamendra Kushwaha (@ShyamendraKush1) July 29, 2025
अनुशासन तोड़ने पर कार्रवाई की चेतावनी से नाराज हुए थे अधिवक्ता
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र न बनने को लेकर 25 जुलाई को अधिवक्ताओं व तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी से विवाद हुआ था। उसके बाद से तहसीलदार व एसडीएम चित्रा निर्वाल के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ता धरने पर बैठे हैं।
डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को एसडीएम को जिला मुख्यालय बुलाते हुए दो दिन पूर्व यहां आए संयुक्त मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह को पुवायां का एसडीएम बना दिया।
चार्ज लेने के बाद वह अधिवक्ताओं से वार्ता करने पहुंचे
चार्ज लेने के बाद वह अधिवक्ताओं से वार्ता करने पहुंचे। अव्यवस्थाओं पर बात हुई तो कहा कि परिसर गंदगी करने या अनुशासन तोड़ने वाले अधिवक्ताओं पर कार्रवाई करेंगे।
जरूरत पड़ी तो उठक बैठक लगवा देंगे। जिस पर अधिवक्ता भड़क गए। माहौल बिगड़ता देख एसडीएम उठक-बैठक लगाने लगे। बाद में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शुक्ला आदि ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।