Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने फावड़ा उठाकर की नाली की सफाई, लापरवाही पर कर्मचारी का रोका वेतन

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 12:50 PM (IST)

    बरेली में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए मलूकपुर आजमनगर और सिकलापुर में कूड़ा और सिल्ट पाया। उन्होंने सफाई कर्मचारी से फावड़ा लेकर खुद नाली साफ की और नगर स्वास्थ्य अधिकारी व सफाई निरीक्षक को फटकार लगाई। संबंधित क्षेत्र के सफाई नायक और सफाई कर्मचारी का वेतन रोकने का आदेश दिया गया जिससे सफाई व्यवस्था में सुधार लाया जा सके।

    Hero Image
    बरेली में नगर आयुक्त ने फावड़े से नाली साफ की।

    जागरण संवाददाता, बरेली। नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की बीते सप्ताह जागरण द्वारा समाचारीय अभियान चलाए जाने के बाद नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य लगातार सफाई व्यवस्था पर निगरानी कर रहे हैं। हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह से ही सड़क पर निकल सफाई व्यवस्था का हाल देख रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को मलूकपुर, आजमनगर, सिकलापुर व अन्य कई क्षेत्रों में जगह-जगह कूड़ा पड़ा मिलने और नालियों में भी सिल्ट भरा देख वह नाराज हो गए। सफाई कर्मचारी से फावड़ा लेकर खुद सफाई में जुट गए।

    बरेली में नगर आयुक्त ने फावड़े से नाली साफ की, सफाई नायक का रोका वेतन

    नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. भानु प्रकाश और सफाई निरीक्षक नीरज कुमार को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। साथ ही संबंधित क्षेत्र के सफाई नायक और सफाईकर्मचारी का वेतन रोकने का आदेश दे दिया। 

    कल सीएमओ के निरीक्षण में इस गांव में मिली थी गंदगी

    मीरगंज। एक जुलाई से शुरू हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के समाप्त होने में केवल दो दिन शेष हैं। इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. विश्राम सिंह ने चनेटा गांव का दौरा किया। सीएमओ ने गांव में गंदगी देख नाराजगी व्यक्त की और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

    सीएमओ ने एडीओ (पंचायत) मीरगंज से फोन पर गांव में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी ली कि क्या उनके घरों में आशा बहू पहुंची थी। सभी ने सकारात्मक उत्तर दिया, और घरों पर दस्तक अभियान के स्टीकर भी चस्पा मिले। जिला मलेरिया अधिकारी सतेन्द्र सिंह ने गांव के लोगों को संचारी रोगों, जैसे डेंगू और मलेरिया के बारे में जानकारी दी।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आज लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी के इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

    ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: अतिक्रमण पर मथुरा में गरजा प्रशासन का महाबली, कब्जा करने वालों का जब्त किया सामान