Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bulldozer Action: अतिक्रमण पर मथुरा में गरजा प्रशासन का महाबली, कब्जा करने वालों का जब्त किया सामान

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:48 AM (IST)

    मथुरा में जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुराने बस स्टैंड से होली गेट तक फुटपाथ खाली कराए गए और सामान जब्त किया गया। जिला अस्पताल के सामने एक दुकानदार के विरोध के बाद उसका सामान लौटा दिया गया। जन्माष्टमी और रक्षाबंधन को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें दरेसी रोड पर महाबली ने सख्ती दिखाई।

    Hero Image
    अतिक्रमण अभियान के दौरान सामान हटाती जेसीबी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुराने बस स्टैंड से होली गेट तक अभियान के दौरान टीम ने फुटपाथ खाली कराया। यहां रखे सामान को जब्त कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान जिला अस्पताल के सामने एक दुकानदार ने टीम को देख अपने सूटकेस आदि सामान को हटा रहे थे। तभी कर्मचारियों ने उनका सूटकेस उठाकर ले जाने लगे। इसको लेकर दुकानदार ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। बाद में सामान वापस करते हुए हिदायत देकर उसे छोड़ दिया गया।

    जिला अस्पताल के सामने सूटकेस जब्त करने पर दुकानदार ने जताया विरोध

    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं रक्षाबंधन को लेकर जिला प्रशासन व नगर निगम ने शहर में संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई। नए बस स्टैंड से अभियान की शुरुआत हुई। फुटपाथ पर रखे लोगों के तख्त, बेंच व अन्य सामान को टीम ने जब्त कर ट्रैक्टर-ट्राली में डाल लिया। इससे दुकानदारों में खलबली मच गई। दुकानदार अपने सामान को समेटने में जुट गए।

    जिला अस्पताल के सामने एक दुकानदार नाले पर रखे सूटकेस आदि सामान को अंदर रखने लगे। तभी टीम के कर्मचारी पहुंचे और सूटकेश को उठाकर ले जाने लगे। इसका दुकानदार ने विरोध किया। हंगामा होता देख अधिकारी पहुंचे और दुकानदार को हिदायत देते हुए उसका सामान वापस कराया।

    यहां पर जिला प्रशासन और नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण अभियान

    इसके बाद होली गेट, कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, दरेसी रोड होते हुए डीग तिराहे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने तमाम दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। दरेसी रोड पर महाबली जमकर गरजा। यहां छह फीट तक फुटपाथ पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। अपर नगर आयुक्त ने कहा है कि सभी दुकानदार अपने सामान को नाले से अंदर रखें, अन्यथा जब्त कर लिया जाएगा।

    ब्रज चौरासी कोस का विकास, सतोहा पर बनेगा पड़ाव स्थल

    उप्र सरकार कान्हा की नगरी में सुविधाएं विकसित कर रही है। नगर निगम अब ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का विकास किया जाएगा। नगर निगम शहरी क्षेत्र में सतोहा पर पड़ाव स्थल विकसित करेगी। यहां श्रद्धालुओं को विश्राम के लिए हाल, स्नान गृह, चहारदीवारी आदि कार्य कराए जाएंगे। ब्रज में 84 कोस की परिक्रमा का विशेष महत्व है।

    बड़ी संख्या में लोग इस परिक्रमा को लगाते हैं। ये परिक्रमा मथुरा के अलावा राजस्थान, अलीगढ़ समेत कई जिले से होकर गुजरती है। शासन ने 84 कोस परिक्रमा मार्ग को विकसित करने जा रही है। इस पूरे मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

    10 करोड़ रुपये खर्च होंगे

    परिक्रमा पथ बनाए जाएंगे। जगह-जगह पड़ाव स्थल बनेंगे, ताकि यहां आराम कर सकें। पहले चरण में चार पड़ाव स्थल विकसित किए जाएंगे। नगर निगम क्षेत्र के गांव सतोहा में पड़ाव स्थल बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। 0.78 हेक्टेयर भूमि में बनने वाले इस पड़ाव स्थल पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां परिक्रमार्थियों के विश्राम के लिए हाल बनेगा।

    इसके अलावा टायलेट व पेयजल, चहारदीवारी, कथा पंडाल, स्नानागार, पार्किंग, लान की व्यवस्था होगी। इससे श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया, सतोहा पर पड़ाव स्थल विकसित किया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर काम कराया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: मतांतरण गैंग में पाकिस्तानी स्लीपर मॉड्यूल का संदेह! रिवर्ट मुस्लिम ग्रुप की जांच

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आज लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी के इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी