Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 KM लंबी हवाई पट्टी, 250 कैमरे... दो-तीन मई को गरजेंगे लड़ाकू विमान; देखें गंगा एक्सप्रेस-वे एक नजर में

    गंगा एक्सप्रेस-वे पर जलालाबाद में बनी हवाई पट्टी पर 2 मई की रात और 3 मई को दिन में लड़ाकू विमानों की ट्रायल लैंडिंग होगी। यह हवाई पट्टी सामरिक दृष्टि से चीन को ध्यान में रखकर बनाई गई है। 5 किलोमीटर लंबी इस पट्टी पर हर तरह के विमान और एयर एंबुलेंस भी उतर सकेंगे। यहां 5 हेलीपैड भी तैयार किए जाएंगे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:22 AM (IST)
    Hero Image
    शाहजहांपुर के जलालाबाद में तैयार की गई हवाई पट्टी lजागरण

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। गंगा एक्सप्रेस-वे पर जलालाबाद में बनाई गई हवाई पट्टी पर दो मई रात और तीन मई की दिन में ट्रायल लैंडिंग होगी। सामरिक दृष्टि से चीन को ध्यान में रखकर तैयार की गई यह हवाई पट्टी कई मायनों में खास होगी। पांच किमी लंबी पट्टी पर हर तरह के विमान और एयर एंबुलेंस भी उतर सकेंगी। यहां पांच हेलीपैड भी तैयार किए जाएंगे। पूरी हवाई पट्टी की निगरानी 250 से अधिक कैमरे करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2019 में कुंभ में एक्सप्रेस-वे के जरिए मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने की योजना बनी थी। वर्ष 2020 में इसकी डीपीआर बनी जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 वर्ष की गारंटी वाले इस एक्सप्रेस-वे को भविष्य में इसे आठ लेन किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इसे बनाने में 18 हजार एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई, जिसके लिए किसानों को 36 हजार 230 करोड़ का भुगतान किया गया, लेकिन कहीं कोई विवाद सामने नहीं आया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर बनी इस हवाई पट्टी पर रात के समय भी लड़ाकू व अन्य विमान भी उतारे (लैंडिंग) व उड़ाए (टेकआफ) जा सकेंगे। इसका उपयोग एयर एंबुलेंस व आपात सेवाओं में भी हो सकेगा। आपात स्थिति के लिए हेलीपैड भी बनेंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है। रेलवे, सड़क, हवाई सेवा या बिजली, सभी क्षेत्रों में देश तरक्की कर रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे भी इसी का हिस्सा है। मेरठ से हरिद्वार, काशी, गाजीपुर, शक्तिनगर, सोनभद्र तक कनेक्टिविटी परियोजनाएं विकसित होंगी। .

    शाहजहांपुर के जलालाबाद में तैयार की गई हवाई पट्टी lजागरण

    हवाई पट्टी के दोनों ओर की गई बैरिकेडिंग

    हवाई पट्टी पर अब प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। वहां वायुसेना के अधिकारी अपनी तैयारी करेंगे। दो मई को रात व तीन मई को दिन में एअरफोर्स के लड़ाकू विमानों की ट्रायल लैंडिंग होगी। हवाई पट्टी के दोनों ओर बैरिकेडिंग कराई गई है। इसके अतिरिक्त ढाई सौ से अधिक सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।

    41 किलोमीट का निर्माण पूरी

    झरार हरिहरपुर से शुरुआत बदायूं से हरदोई के बीच जिले में 41 किमी की लंबाई में एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। सदर तहसील के झरार हरिहरपुर गांव से हवाई पट्टी की शुरुआत होती है। इसके बाद जलालाबाद के पीरू चड़ोकर, दियूरा, खूंटा नगला व नगला तालुके खंडहर तक यह पट्टी बनी हुई है। कुल पांच किमी. लंबाई में से साढ़े तीन किमी. को रनवे के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। इसके दोनों ओर ग्रीन पट्टी के लिए दस-दस फीट जमीन भी आरक्षित की गई है।

    बनी है सीमेंट की मोटी सड़क

    एक्सप्रेस वे पर 120 किमी. की गति से वाहन दौड़ सकते हैं। हवाई पट्टी पर गति अधिक होगी। पांच किमी. लंबाई में सड़क पूरी तरह से सीमेंटेड है। क्रंक्रीट व बजरी के बाद 320 मिमी. मोटी परत है।

    गंगा एक्सप्रेस वे एक नजर में

    • 594 किमी कुल लंबाई
    • 50.7 किमी लंबाई मिर्जा डूंगल (अमरोहा) से संभल होते हुए नगल बरहा (बदायूं) तक 
    • 25.6 किमी अकेले अमरोहा जनपद में एक्सप्रेस की लंबाई
    • 52.1 किमी लंबाई नगला बरहा से बिनावर (बदायूं) तक लंबाई
    • 45.7 किमी लंबाई बिनावर से दारी गुलाऊ (शाहजहांपुर) तक 
    • 92 किमी सबसे ज्यादा लंबाई अकेले बदायूं जनपद में
    • 40 प्रतिशत काम मेरठ-हापुड़ सेक्शन में पूरा
    • 12 लेन का पुल इसी क्षेत्र में बन रहा 
    • 2024 दिसंबर तक पूरा होना है प्रोजेक्ट

    यह भी जानें

    कुल 12 जिलों को कवर करेगा। मेरठ के बाद ये हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से प्रयागराज पहुंचेगा l 36,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान l मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा बनेंगे l बीच-बीच में भी टोल प्लाजा होंगे ताकि चोरी न हो l कुल 12 रैंप टोल प्लाजा भी बनाए जा रहे हैं l शाहजहांपुर के पास एयर स्ट्रिप भी बन रही, आपात स्थिति में उतरेंगे लड़ाकू विमान।

    ये भी पढ़ेंः Akshaya Tritiya 2025: बांकेबिहारी मंदिर पर पाजेब अर्पित करने की है अनोखी परंपरा, साल दर साल बढ़ रही संख्या

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: 200 KG बालू, 8 घंटे की मेहनत... सैंड आर्टिस्ट ने रेत से बनाई संत प्रेमानंद की अद्भुत आकृति