आतिशबाजी, शराब और हंगामा...दुल्हन बोली- नहीं करूंगी शादी, शाहजहांपुर में बिना शादी के लौटा दूल्हा
शराब के नशे में धुत बरातियों ने आतिशबाजी छुड़ाकर हंगामा खड़ा कर दिया जिससे दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। जलालाबाद के एक मुहल्ले में रविवार रात हुई इस घटना ने दोनों पक्षों को परेशान कर दिया। पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई। अंत में एक-दूसरे का सामान वापस कर दिया गया और बरात को वापस भेज दिया गया।

संवाद सहयोगी, जलालाबाद/शाहजहांपुर। शराब पीकर आतिशबाजी छुड़ाने पर बरात में कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। मामला तूल पकड़ा तो दोनों तरफ से लात-घूंसे व कुर्सियां चलने लगी। दुल्हन को जब हंगामे की जानकारी हुई तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया।
मामला थाने पहुंचने के बाद दोनों पक्षों में पंचायत हुई। जिसके बाद एक-दूसरे का सामान वापस कर दिया गया। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि मंच पर चढ़कर कुछ लोगों ने अभद्रता की, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है।
रोजा क्षेत्र से रविवार रात जलालाबाद के एक मुहल्ले में बरात आई थी। खाने के समय किसी ने शराब के नशे में आतिशबाजी छुड़ाना शुरू कर दिया। दुल्हन पक्ष से जब विरोध किया गया तो विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते लात-घूंसे व कुर्सियां चलने लगी। जिसमे कई लोगों के चोटें भी आईं।
दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार
दुल्हन को जब पता चला कि बरातियों ने शराब पीकर हंगामा किया तो उसने शादी करने से इन्कार कर दिया। जिससे वर व वधू पक्ष में खलबली मच गई। लोगों ने काफी देर तक समझाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन एक ही जिद पर अड़ी रही कि जब बरात में तमाम लोग शराब पीकर इस तरह हंगामा कर रहे हैं तो बरात के बाद उसका क्या भविष्य होगा।
मामला तूल पकड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। दोनों पक्ष थाने पहुंचे काफी देर तक पंचायत हुई। बरात को लेकर जब किसी तरह की सहमति नहीं बनी तो फिर एक-दूसरे को सामान वापस कर दिया गया। बरात को भी वापस घर भेज दिया गया।
यह भी लगाए गए आरोप
लड़की पक्ष के कुछ लोगों का कहना है कि मंच पर चढ़कर कुछ लोगों ने अभद्रता की। जिसके बाद विवाद हो गया। हालांकि पुलिस ने इसको लेकर इनकार किया।
आतिशबाजी छुड़ाने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई था। शराब के नशे में कुछ लोग हंगामा अधिक कर रहे थे। जिस वजह से दुल्हन ने शादी करने से इन्कार कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। जिस वजह से आगे की कार्रवाई नहीं की गई। अभद्रता का आरोप गलत है। प्रदीप राय, प्रभारी निरीक्षक
शादी समारोह में जा रही महिला का जेवर का बैग चोरी
शादी समारोह में जा रही महिला के बैग से करीब छह लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। कानपुर के अरौल क्षेत्र निवासी आशीष कुमार दिल्ली की एक कंपनी में काम करते थे। 23 नंवबर को पत्नी नेहा व बेटी अनाया के साथ बंडा क्षेत्र के गांव ढका घनश्यामपुर शादी समारोह में आये थे। शाहजहांपुर से वह मैजिक पर बैठे थे। आरोप है कि मैजिक चालक ने पीछे बैग रख। हेल्पर ने रास्ते में कुछ लोगों को उतार दिया।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम, 48 घंटे बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना; देखें ताजा अपडेट
ये भी पढ़ेंः खोदाई में मिला चांदी का सिक्का बताकर ठगे ढाई लाख, इस तरह आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गिरोह, खुले कई मामले
राजीव चौक पर जब वह उतरे तो बैग कटा था। उसमे रखा सोने का हार, पैंडल, पांच सोने की अंगूठी आदि चोरी हो गए। बंडा थाने पर तहरीर दी लेकिन पुलिस ने टरका दिया। आशीष ने पुवायां कोतवाली में रविवार दी तहरीर के बाद हल्का दरोगा व एक सिपाही मामले को दबाए बैठे रहे। सोमवार प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने मामले के जांच के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।