Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar News: सरयू में स्नान करने गए किशोर की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Fri, 16 May 2025 03:49 PM (IST)

    संत कबीर नगर के धनघटा थाना क्षेत्र के भोतहा घाट पर सरयू नदी में स्नान करते समय एक 20 वर्षीय युवक डूब गया। युवक भोतहा गांव का निवासी था और अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। स्थानीय गोताखोरों ने उसे नदी से बाहर निकाला और सीएचसी हैंसर भेजा जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    सीएचसी हैंसर में पीड़ित परिजनों से जानकारी लेते तहसीलदार धनघटा

     जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। धनघटा थाना क्षेत्र के भोतहा घाट पर शुक्रवार को दोपहर में सरयू में स्नान कर रहे 20 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृत युवक भोतहा गांव का निवासी था। वह अपने साथियों के साथ नदी में स्नान करने गया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला गया। उसे आनन फानन में सीएचसी हैंसर भेजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पर पहुंचे तहसीलदार योगेंद्र पांडेय ने स्वजन से वार्ता के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    भोतहा गांव निवासी 20 वर्षीय सौरभ अपने कुछ साथियों के साथ सरयू नदी में स्नान करने गया हुआ था। स्नान करते समय सौरभ गहरे पानी में डूबने लगा। नदी में स्नान कर रहे अन्य साथियों ने शोर मचाया। शोर सुनकर जब तक लोग बचाव करने के लिए पहुंचते सौरभ नदी में डूब गया।

    इसे भी पढ़ें- माचिस में दो तीली कम होने पर कंपनी को लगा 20 हजार का चूना, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया ये फैसला

    मृतक 20 वर्षीय सौरभ। जागरण


    घटना की सूचना पर युवक के स्वजन और पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। नदी में डूबे व्यक्ति की स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी गयी। थोड़ी देर में युवक को नदी से बाहर निकाला गया।

    इसे भी पढ़ें- Bird Flu Alert: बर्ड फ्लू को लेकर प्रयागराज में अलर्ट, रैपिड एक्शन टीमें की गईं गठित

    सुभाष की दो संतानों में सौरभ सबसे छोटा था। बेटे की मौत से मां बदामी देवी का रोरोकर बुरा हाल था। पिता सुभाष की दुनिया उजड़ गयी।