Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैवानियत: सऊदी अरब के बूढ़े शेख से शादी से इनकार करने पर मामा-पिता ने लूटी आबरू, रुपये के लालच में कराना चाहते थे निकाह

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:21 PM (IST)

    सऊदी अरब के एक बूढ़े शेख से शादी करने से इनकार करने पर एक युवती के मामा और पिता ने उसकी आबरू लूट ली। करीब दो साल पहले दो लाख रुपये के लालच में यह घिनौना काम किया गया। अब न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को मामा पिता समेत छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। जानें इस हैवानियत की पूरी कहानी।

    Hero Image
    दुष्कर्म के आरोप में मामा, पिता समेत छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने आदेश। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। सऊदी अरब के बूढ़े शेख से शादी करने से इनकार करने पर मामा व पिता ने बेटी की आबरू लूट ली। करीब दो वर्ष पूर्व दो लाख रुपये के लालच में ऐसा किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को मामा, पिता समेत छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली खलीलाबाद थाना के एक गांव की युवती ने न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती तायल की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उसने यह उल्लेख किया है कि करीब दो वर्ष पूर्व रात में अचानक उनकी नींद खुली। इस दौरान उसके पिता उसकी अम्मी से कह रहे थे कि सऊदी अरब का शेख भले ही बूढ़ा है लेकिन वह उनकी बेटी से निकाह करने के एवज में दो लाख रुपये देने के लिए तैयार है।

    बेटी को किसी तरह राजी करके निकाह पढ़वाकर उसके साथ भेज देना है। यह सुनकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। अगले दिन सुबह अम्मी से पूछी तो उन्होंने भी यही कहा। इस पर उसने विरोध किया तो अम्मी व पिता ने उसे बहुत डांटा। शाम को मामा आए और बोले कि नहीं मानेगी तो ऐसा सबक सिखाएंगे की जिंदगी भर नहीं भूल पाओगी। यह सौदा मैंने ही तय किया है।

    न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    इसे भी पढ़ें- प्रेमी के साथ हफ्ता गुजारकर घर लौटी दो बच्चों की मां, पति ने ही करवाई थी दोनों की शादी, बोली- कसम खाती हूं…

    वह किसी तरह इनसे बचने के लिए घर छोड़कर चली गई। इस पर पिता ने उसके बारे में कोतवाली खलीलाबाद थाने में गलत प्रार्थना पत्र दिया। 23 जुलाई 2024 को रात के करीब एक बजे सोने के दौरान उसके मामा उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। विरोध करने व चिल्लाने पर वह भागे। उसने यह बात ने अपनी अम्मी को बताई।

    उन्होंने यह बात उनके पिता से कही। उनके पिता ने अम्मी को दूध लाने के लिए भेज दिया। उनके जाने पर पिता ने कहा कि तुमने मेरी नाक कटवा दी, इसके बाद वह जबरन दुष्कर्म किए। अम्मी को यह बात बताई। इस पर इन लोगों ने अन्य लोगों को बुला लिया। जुबान खोलने पर घर में मार डालने की धमकी दी।

    इसे भी पढ़ें- UP News: संतकबीर नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

    पीड़ित युवती की ओर से फौजदारी के अधिवक्ता अमित कुमार उपाध्याय पैरवी कर रहे थे। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पीड़ित युवती के मामा,पिता तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।