Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: संतकबीर नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 12:42 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बखिरा थाना के बूंदीपार गांव में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को शनिवार की देर रात डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    घटना के बाद रोते बिलखते परिजन। इनसेट में मृतक। जागरण

     जागरण संवाददाता, बखिरा। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बखिरा थाना के बूंदीपार गांव निवासी एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को शनिवार की देर रात डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराए। यहां के चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया। रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।

    मौके पर जांच करते पुलिस अधिकारी। जागरण


    बखिरा थाना के बूंदीपार गांव निवासी 36 वर्षीय विनायक त्रिपाठी पुत्र हनुमान तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनके छोटे भाई 28 वर्षीय विक्रम त्रिपाठी उर्फ कन्हैया कभी ईंट भट्ठे पर तो कभी कहीं और मजदूरी करते थे। वहीं विनायक त्रिपाठी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी प्रतिमा त्रिपाठी घर का काम करती थी।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में मां-बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    मृतक विनायक फाइल फोटो।


    शनिवार की रात विनायक ई रिक्शा चार्ज में लगाकर बरामदे में सो रहे थे। रात के करीब 12.30 बजे उनके छोटे भाई विक्रम डंडे से उनके सिर पर लगातार प्रहार करने लगे। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। यहां के चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाई मौके से फरार हो गया।

    परिजनों को घटना का नहीं हो पा रहा यकीन। जागरण


    इसे भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस और ट्रेलर की भीषण टक्कर; दो की मौत और सात घायल

    सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को सुबह करीब आठ बजे एएसपी सुशील कुमार सिंह और थानाध्यक्ष-बखिरा राकेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया जल्द मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

    युवक को मारने पीटने के आराेप में तीन पर मुकदमा दर्ज

    संतकबीर नगर कोतवाली पुलिस ने युवक को मारने पीटने के आरोप में तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।धनघटा थाना के सिसवनियां गांव के रहने वाले अजय दुबे ने बताया कि वह वर्तमान में खलीलाबाद स्थित तितौआ मे किराये का कमरा लेकर रहते है।

    उन्होंने बताया कि बीते 28 मार्च को शाम सात बजे के करीब वह मेंहदावल में एक निमंत्रण में जा रहे थे अभी वह बड़गो के पास पहुंचे ही थे कि तितौआ निवासी आयुष पाण्डेय ने उनको फोन कर खलीलाबाद बाइपास पर मिलने के लिए बुलाया वह वहां पहुंचकर आयुष पाण्डेय से बात कर ही रहे थे इसी दौरान देव त्रिपाठी व उसके साथ कुछ अज्ञात लड़के उनके साथ गाली गलौच करते हुए उनके ऊपर लोहे की नुकीली चीज से सिर पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटे आई। इसके साथ ही उक्त लोग उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहा से भाग गए।

    इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनसे तितैवा के ही गोलू श्रीवास्तव से कुछ महिने कहासुनी हुई थी उसके बाद से ही वह मोहल्ले के लड़को के लोगो को उनके खिलाफ भड़का रहा था। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।