Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में मां-बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 10:32 AM (IST)

    गोरखपुर के चौरीचौरा में एक मां और बेटी की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। शनिवार देर रात 40 वर्षीय पूनम निषाद और उनकी 12 वर्षीय बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर छानबीन करती क्राइम ब्रांच की टीम। इनसेट में मृतक महिला - जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चौरीचौरा के शिवपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार देर रात 40 वर्षीय पूनम निषाद और उनकी 12 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है, चर्चा है कि गांव के एक उसकी नजदीकी थी, जिससे चार माह पहले विवाद होने पर मामला थाने पहुंचा था। इसी युवक पर हत्या करने का संदेह है।

    शनिवार रात करीब दो बजे अज्ञात हमलावर ने सीढ़ी के रास्ते घर में घुसकर पहले पूनम निषाद पर हमला किया और फिर उनकी बेटी को भी निशाना बनाया। हमले में पूनम निषाद की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।

    घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़। जागरण


    पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसने भी दम तोड़ दिया।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: फोरलेन पर चार पहिया वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत और एक गंभीर

    गांव के लोगों की माने तो पूनम निषाद का गांव के ही एक युवक से विवाद था। चार महीने पहले उन्होंने उक्त युवक पर शारीरिक शोषण और समूह से रुपये निकालवाकर हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। आरोप है कि पुलिस ने उस समय आरोपित युवक को छोड़ दिया था।

    फाइल फोटो - पूनम निषाद। जागरण


    प्रारंभिक जांच में इसी युवक पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है।घटना की सूचना पाकर मौके पर एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने कई अहम साक्ष्य एकत्र किए हैं। सर्विलांस और सीसी कैमरा फुटेज की मदद से भी गुत्थी सुलझाने की कोशिश चल रही है। इस घटना के बाद शिवपुर गांव में दहशत का माहौल है।

    इसे भी पढ़ें- सावधान !... मिक्स नहीं, जहरीली है यह दाल; जहर बेच रहे हैं मिलावटखोर

    पुलिस स्वजनों, रिश्तेदारों और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि किसी भी सुराग तक पहुंचा जा सके। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार ने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जल्द ही इस घटना की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।