Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस और ट्रेलर की भीषण टक्कर; दो की मौत और सात घायल

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 12:16 PM (IST)

    Gorakhpur Accident उत्तर प्रदेश के बड़हलगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। लखनऊ से मधुबन जा रही एक एंबुलेंस की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई। हादसे में मधुबन के रहने वाले 40 वर्षीय लालबहादुर और 55 वर्षीय तारा देवी की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    Gorakhpur Accident: पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Jagran

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर । Gorakhpur Accident: बड़हलगंज में राम-जानकी मार्ग पर गायघाट गांव के सामने रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ से मधुबन जा रही एंबुलेंस की एक ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद घायलों को बड़हलगंज स्थित दुर्गावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 22 वर्षीय स्वाति की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    मृत शरीर लेकर लखनऊ से जा रहे थे मधुबन

    मऊ जिले के मधुबन कस्बे में रहने वाले सत्येंद्र प्रसाद अपने परिवार के साथ 75 वर्षीय पिता जगलाल प्रसाद का मृत शरीर लेकर लखनऊ से मधुबन जा रहे थे। बड़हलगंज के रास्ते मधुबन जा रहे थे। जब सुबह छह बजे एंबुलेंस जब गायघाट गांव के पास पहुंची, तभी बड़हलगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मधुबन के रहने वाले 40 वर्षीय लालबहादुर और 55 वर्षीय तारा देवी की मृत्यु हो गई। मधुबन के रहने वाले 40 वर्षीय सत्येंद्र प्रसाद उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी, 22 वर्षीय बेटी स्वाति आठ वर्षीय पुत्र शौर्य, 10 वर्षीय बेटी सात्विक, अनीता राय पत्नी विनोद और बाराबंकी के रहने वाले एंबुलेंस चालक जहांगीर घायल हो गए।

    घायलों की स्थिति स्थिर

    हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया। एसडीएम प्रशांत वर्मा, सीओ मनोज कुमार पांडेय और नायब तहसीलदार जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है। घायलों की स्थिति स्थिर है।